2 News : अभिषेक-ऐश्वर्या की खबरों से गुस्साए अमिताभ ने शेयर की पोस्ट, असित ने पलक को बताया बेटी जैसा
By: Rajesh Mathur Mon, 02 Dec 2024 8:44:50
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे हैं। फैंस उन्हें KBC में देख काफी रोमांचित महसूस करते हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त तरीके से एक्टिव रहते हैं। वे हमेशा कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है उसे पढ़कर लोग हैरान हो रहे हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अमिताभ क्या कहना चाहते हैं? वे किससे और किस बात पर इतना गुस्सा हैं? अमिताभ ने रविवार देर रात अपने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया और उसमें लिखा, “चुप।”
इसके बाद उन्होंने वहीं गुस्से वाली लाल इमोजी बनाई। अब उनके फैंस इसे उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या राय के रिश्ते में दरार की खबरों से जोड़ रहे हैं। उनका मानना है कि ‘बिग बी’ चाहते हैं कि उनके घर का तमाशा ऐसे न बनाया जाए। यही वजह है कि वे इतने गुस्से में नजर आ रहे हैं। अमिताभ की पोस्ट देखते-देखते वायरल हो गई। एक यूजर ने लिखा, “सर जी क्या हुआ है आप इतने गुस्से में क्यों हैं?” दूसरे ने लिखा, “अमिताभजी आप पर गुस्सा अच्छा नहीं लगता।” तीसरे ने लिखा, “अमिताभजी क्या घर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है?”
एक दिन पहले भी अमिताभ ने एक्स पर पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने हया और शर्म की बात की थी। बता दें पिछले कुछ समय से मीडिया में लगातार कहा जा रहा है कि अभिषेक व ऐश्वर्या अलग हो सकते हैं। यह भी दावा किया गया था कि यह कपल 'ग्रे डाइवोर्स' लेने वाला है। अमिताभ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर अपना गुस्सा उतारा था। तब भी उन्होंने लंबे-चौड़े ब्लॉग के माध्यम से इशारों-इशारों में अपनी बात कही थी।
T 5209 - हो गया था काम, फिर और काम आ गया ; कुछ शब्द सुनने थे उनको, जिनके पास नहीं रही हया !!! 😳😡
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 1, 2024
T 5210 - चुप ! 😡
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 1, 2024
कुछ समय पहले TMKOC छोड़ चुकी हैं पलक सिधवानी, असित मोदी ने दी सफाई
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 16 साल से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि पिछले कुछ साल से इसको लेकर विवाद भी खड़े हो रहे हैं। कुछ कलाकारों ने आरोप लगाते हुए शो से किनारा कर लिया। हाल ही में TMKOC में ‘सोनू भिड़े’ का रोल करने वालीं एक्ट्रेस पलक सिधवानी ने भी शो छोड़ दिया और निर्माता असित मोदी पर चौंकाने वाले आरोप लगाए। अब असित ने चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार अपना पक्ष रखा है।
असित ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि पलक के चले जाने से मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं उसे बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता था और आगे भी रखूगा। जहां तक पलक पर चल रहे केस की बात है तो कानूनी तौर पर मामले से निपटा जा रहा है। हमें सेट पर अनुशासन बनाए रखना होता है। अगर आप पहले से ही किसी संगठन के साथ काम कर रहे हैं तो क्या आपको दूसरे काम करने की अनुमति होगी? नहीं, है न? इसी तरह, हमारे भी कुछ नियम हैं क्योंकि हमें हर महीने 26 एपिसोड शूट करने होते हैं।
सभी कलाकारों को व्यक्तिगत अवकाश दिया जाता है क्योंकि उन्हें अपने परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताना चाहिए। जब भी हमारी कास्ट में से कोई छुट्टी लेना चाहता था, तब-तब उन्हें छुट्टी दी जाती थी लेकिन उन्हें अपने अवकाश से पहले कुछ घंटे काम करना पड़ता है। किसी भी अभिनेता ने कभी भी भुगतान के बारे में कोई मुद्दा नहीं उठाया। बता दें शैलेश लोढ़ा और जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल सहित कई कलाकारों ने निर्माताओं पर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़े :
# IOB ने निकाली भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, वेतन सहित इन बातों को जान लें
# एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में केएल राहुल के लिए अपना ओपनिंग स्थान त्यागेंगे रोहित शर्मा?
# वायु प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में GRAP-IV उपायों में ढील देने का अनुरोध खारिज किया
# आलू-मटर की सब्जी : इसे खाने से शानदार बन जाएगा आपका दिन, सदा के लिए हो जाएंगे इसके फैन #Recipe