
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के गोरेगांव स्थित ओबेरॉय एक्सक्विजिट अपार्टमेंट्स के दो प्रीमियम फ्लैट्स हाल ही में बेच दिए हैं। 2012 में खरीदे गए इन फ्लैट्स की खरीद कीमत 8.12 करोड़ रुपये थी, और अब 2025 में इनकी बिक्री से 12 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। यानी 13 साल में लगभग 47% का प्रॉफिट हासिल किया गया। दोनों फ्लैट्स को 6-6 करोड़ रुपये में बेचा गया, और नए मालिक आशा ईश्वर शुक्ला और ममता सूरजदेव शुक्ला बने। डील के रजिस्ट्रेशन के लिए करीब 30.3 लाख रुपये स्टाम्प ड्यूटी और अन्य शुल्क चुकाए गए।
यह डील अमिताभ बच्चन की हालिया प्रॉपर्टी लेनदेन की खबरों की कड़ी है। इससे पहले जनवरी 2025 में उन्होंने अंधेरी में स्थित ‘द अटलांटिस’ डुप्लेक्स फ्लैट 83 करोड़ रुपये में बेचा था।
रियल एस्टेट में अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। हाल ही में अभिषेक ने बोरीवली के ओबेरॉय स्काई सिटी में छह फ्लैट्स 15.42 करोड़ रुपये में खरीदे थे। इसके अलावा, दोनों ने मिलकर मुलुंड वेस्ट के ओबेरॉय इटर्निया में 10 फ्लैट्स पर लगभग 24.94 करोड़ रुपये खर्च किए। इस साल बच्चन परिवार ने अलीबाग के ‘A Alibaug’ प्रोजेक्ट में 9,557 स्क्वायर फीट जमीन 6.59 करोड़ रुपये में खरीदी।














