100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अमरन, वर्ल्ड वाइड 150 करोड़ के पार
By: Rajesh Bhagtani Mon, 04 Nov 2024 7:29:24
उत्तर भारत में जहाँ बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 ने जबरदस्त कहर बरपा रही हैं, वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के बॉक्स ऑफिस पर शिवा कार्थिकेयन और साईं पल्लवी की फिल्म अमरन ने तूफान ला दिया है।
राजकुमार पेरियासामी निर्देशित 'अमरन' सिनेमाघरों में 4 दिनों से तहलका मचा रही है। शिवा कार्थिकेयन और साई पल्लवी की ये फिल्म तमिलनाडु ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन करने में लगी हुई है। शुरुआती रुझानों के अनुसार, 'अमरन' सोमवार को 7.50 करोड़ रुपए से 8.50 करोड़ रुपए की रेंज से आगे बढ़ रही है। 'अमरन' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले वीकेंड में ही फिल्म ने 61.55 करोड़ का कारोबार कर मेकर्स की खुशी दोगुनी कर दी है। फिल्म को साउथ में जबरदस्त सक्सेस मिली है।
फिल्म 'अमरन' ने सैकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन 21.4 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन 19.15 करोड़ का कमाए। वहीं रिलीज के तीसरे दिन 21 करोड़ का बिजनेस किया चौथे दिन 21.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में फिल्म ने भारत में पहले वीकेंड के साथ ही 83.1 करोड़ का कारोबार कर लिया है। फिल्म 'अमरन' का निर्देशन राजकुमार पेरियासामी ने किया है, जिन्होंने स्टीफन रिचर के साथ मिलकर इसका स्क्रीनप्ले लिखा है। फिल्म में शिवाकार्थिकेयन, साई पल्लवी, भुवन अरोड़ा, राहुल बोस और श्रीकुमार हैं। इसका निर्माण कमल हासन, आर महेंद्रन और विवेक कृष्णनी ने राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के बैनर तले किया है।
पिछले महीने रिलीज हुई 'अमरन' मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित है। राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साई पल्लवी के अलावा शिवा कार्थिकेयन हैं जो मेजर मुकुंद के किरदार में नजर आए हैं। फिल्म आने वाले हफ्तों में एक मजबूत ट्रेंड दर्ज करने की ओर अग्रसर है और 'अमरन' 100 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री कर चुकी है। फिल्म ने तमिलनाडु में 125 करोड़ रुपए चार दिनों में कमा लिए हैं।
Congratulations @Siva_Kartikeyan bro for the massive Blockbuster hit of #Amaran
— AK (@iam_K_A) November 3, 2024
Appreciate your efforts and special credits to @Sai_Pallavi92 . She nailed it.#SivaKartikeyan #Ak #Ajithkumar pic.twitter.com/sDclWqQceW
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट में रिपोर्ट में लिखा, '#अमरन ने सिर्फ 4 दिनों में दुनिया भर में 150 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है।'