
‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अक्षय खन्ना एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। फिल्म में उनके निभाए साहसी रहमान डकैत किरदार ने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि सोशल मीडिया से लेकर फिल्म समीक्षकों तक हर जगह सिर्फ अक्षय के बेहतरीन अभिनय की गूंज सुनाई दे रही है।
इसी लोकप्रियता की गर्मी के बीच प्रशांत वर्मा की सुपरहीरो फिल्म ‘महाकाली’ से अक्षय का पहला लुक जारी किया गया और पोस्टर देखते ही इंटरनेट पर मानो विस्फोट हो गया। अक्षय के इस नए अवतार ने प्रशंसकों को पूरी तरह चौंका दिया है।
प्रशांत वर्मा ने पेश किया ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ का रहस्यमयी रूप
‘महाकाली’ के पोस्टर की रिलीज के साथ ही प्रशांत वर्मा ने अक्षय को एक अत्यंत शक्तिशाली भूमिका में प्रस्तुत करते हुए लिखा— “देवताओं की परछाई में विद्रोह की सबसे तेज़ ज्वाला पुकार रही है। देखिए, अक्षय खन्ना—अनादि असुरगुरु ‘शुक्राचार्य’ का रूप धारण किए हुए।” यह बयान और पोस्टर दोनों ने मिलकर फिल्म को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ा दिया।
अंधकार में चमकती चांदी-सी आंख—अक्षय के लुक ने बढ़ाई सनसनी
पोस्टर में अक्षय खन्ना एक विशाल चट्टानी दुर्ग के ठीक सामने खड़े दिखाई देते हैं। उनके कंधों पर लहरा रहा काला लंबा चोगा और चेहरे पर उभरी उनकी चांदी जैसी चमकदार आंख लुक को गहराई और खतरनाक आभा देती है।
यह अवतार अक्षय के अब तक के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है—
भारी और डार्क मेकअप
साधु-समान व्यक्तित्व
कमर तक गिरती दाढ़ी
घने, लहरदार लंबे बाल
और एक रहस्यमयी तेज़
इन सबने मिलकर अक्षय को पूरी तरह परिवर्तित कर दिया है। पहली नज़र में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।
पूजा अपर्णा कोल्लुरु का निर्देशन—महाकाली से कर रही हैं डेब्यू
‘महाकाली’ का निर्देशन पूजा अपर्णा कोल्लुरु कर रही हैं, जो इस फिल्म के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रख रही हैं।
आरकेडी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रशांत वर्मा क्रिएटिव हेड और को-राइटर हैं।
फिल्म अभी निर्माणाधीन है और इसके कई पहलुओं को गुप्त रखा गया है—
संगीत: स्मरण साई
कैमरा वर्क: सुरेश रागुतु
बाकी कलाकारों की सूची और फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि अक्षय खन्ना के ‘शुक्राचार्य’ अवतार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ‘महाकाली’ को लेकर दर्शकों की उत्सुकता अब शीर्ष पर पहुंच चुकी है।













