अमर के बिना अकबर और एंथनी साथ आयेंगे
By: Sandeep Gupta Mon, 08 May 2017 2:35:04
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के चाहने वालो के लिए एक खुश खबरी है की दोनों बहुत जल्द एक साथ बड़े परदे पर नज़र आयेंगेI अमिताभ के साथ एक फोटो शेयर करके ये जानकारी ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर फेन्स को बताई उन्होंने लिखा " अमिताभ जी के साथ काम करना गर्व की बात हैI मैंने टीम के साथ स्क्रिप्ट पढनी शुरू कर दीI
आगे देखिये
ऋषि और अमिताभ अभिनीत फिल्मे
ऋषि कप्पूर और अमिताभ ने एक साथ अमर अकबर एंथनी(1977), नसीब(1981), कभी-कभी (1976), कुल्ली (1983), अजूबा(1991) जैसे कई यादगार फिल्मे की हैI
आगे देखिये
दोनोंकी जोड़ी में कुछ अधूरापन रह गया
सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ में आने की खबर से उनके फेंस के उत्साह भरे कमेंट्स आने लगे है उन्होंने यह तक भी लिखा है बहुत अदबुध जोड़ी है काश आज अमर (विनोद खन्ना) भी जिन्दा होते तो पूरी तिकड़ी फिर से बन जातीI
फिल्म अमर अकबर एंथनी में ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ विनोद खन्ना भी थे जिनका हाल ही में बीमारी से देहांत हो गयाI