ब्लू डीप नेक टॉप पहन आमिर खान की बेटी ने मंगेतर के साथ खेला ये अतरंगी खेल, शेयर किया वीडियो

By: Pinki Wed, 04 Jan 2023 11:27:17

ब्लू डीप नेक टॉप पहन आमिर खान की बेटी ने मंगेतर के साथ खेला ये अतरंगी खेल, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान भरे ही लाइमलाइट से दूर रहती है लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ के चलते चर्चा में जरुर बनी रहती हैं। इस बिच आयरा खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को आयरा ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ एक मजेदार गेम खेलती नजर आ रही हैं।इस दौरान आयरा ने डीप नेक ब्लू बिकिनी टॉप पहना हुआ है।

इस वीडियो में दोनों ने अपनी आंखों को बंद कर रखा है और अतरंगी सवालों के जवाब इशारों में देते नजर आते हैं। दोनों से कुछ सवाल पूछे जाते हैं जैसे पहले किसने प्रपोज किया था? पहले किस की पहल किसने की थी? दोनों में से कौन आलसी है? दोनों में से कौन अक्खड़ है? दोनों से इसी तरह के कई लव लाइफ और एक-दूसरे को लेकर सवाल किए गए जिनके दोनों ने हाथ के इशारों से जवाब दिए।

आपको बता दें कि आयरा खान और नुपुर शिखरे लॉकडॉउन के दौरान करीब आए थे। नुपुर आयरा के फिटनेस ट्रेनर हैं और उन्हें फिटनेस की ट्रेनिंग देते थे। दोनों ने नवंबर 2022 में सगाई की थी। पहले एक वेकेशन के दौरान नुपुर ने आयरा को प्रपोज किया था और फिर मुंबई आने के बाद दोनों ने फॅमिली और दोस्तों के बीच धूमधाम से सगाई की थी। दोनों तकरीबन दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। आयरा पेशे से डायरेक्टर हैं।

ये भी पढ़े :

# बिखरे बाल, डार्क सर्कल, आंख के नीचे निशान... उर्फी का ऐसा हाल देख टेंशन में आए फैंस; VIDEO

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com