बेटियां बेटा नहीं, बेटियां ही है
By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 June 2017 5:08:29
बेटियां,जिसके जन्म होने पर ज्यादा खुशियाँ नहीं मनाई जाती, क्यूंकि उससे एक बोझ समझा जाता है. उन्हें उनकी पूरी ज़िन्दगी बस कोसा जाता है या फिर पैदा होने से पहेले ही मार दिया जाता है. और गलती से अगर वह जन्म ले ले तो हर वक़्त उससे लड़की होने की सजा दी जाती है. उन्हें एक मुजरिम से भी बुरी ज़िन्दगी दी जाती है. और ऐसा क्यों ना हो? हमारे समाज के मर्दों को आज भी डर लगता है, उन्हें खुद की काबिलियत पर शक है,इसिलए तो डर के कारण किसी लड़की को अपनी मर्ज़ी से आगे बड़ने नहीं देते है.
आये इसी सोच को शायद बदलने का एक छोटा सा प्रयास है इस विडियो में. हमे यकीन है इसे देखने के बाद आपको आपकी बेटी द्वारा किये गए कार्यो पर गर्व ज़रूर होगा.