69वां नेशनल फिल्म अवार्ड : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया विजेताओं को सम्मानित, आलिया-कृति ने दी यह रिएक्शन

By: RajeshM Tue, 17 Oct 2023 6:14:50

69वां नेशनल फिल्म अवार्ड : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया विजेताओं को सम्मानित, आलिया-कृति ने दी यह रिएक्शन

राजधानी के विज्ञान भवन में मंगलवार (17 अक्टूबर) को 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने साल 2021 में सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए नेशनल अवार्ड विजेताओं को सम्मानित किया। लॉकडाउन की वजह से ये समारोह एक साल की देर से हो रहा है। पुरस्कारों की घोषणा सितंबर में कर दी गई थी।

समारोह में एक्ट्रेस आलिया भट्ट को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और कृति सेनन को फिल्म 'मिमी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। आलिया ने कहा, “मैं ऐसे मौके पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं संजय लीला भंसाली का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका दिया।” इससे पहले आलिया आज पति रणबीर कपूर के साथ दिल्ली पहुंचीं।

आलिया ने सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी पहनी जो उन्होंने शादी के दिन पहनी थी। दूसरी ओर, कृति ने कहा कि करिअर के 10 साल में ही ये अवार्ड अपने नाम कर लेना मेरी बड़ी उपलब्धि है। ये अवार्ड जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ‘मिमी’ जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म बनाते समय ही कहा था कि ये फिल्म नेशनल अवार्ड जीतेगी।

69th national film awards,alia bhatt,kriti sanon,president draupdi murmu,allu arjun,waheeda rehman,pankaj tripathi

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाकर भावुक हुईं वहीदा रहमान

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। जब अल्लू अवार्ड लेने पहुंचे तो रेड कार्पेट पर उन्होंने फिल्म के डायलॉग 'झुकेगा नहीं साला...' का सिग्नेचर स्टेप करके दिखाया। अल्लू के साथ उनकी पत्नी भी थीं। अल्लू ने कहा कि ये अवार्ड जीतकर मैं बहुत खुश हूं। मेरे लिए ये दोगुनी खुशी का मौका है क्योंकि मेरी फिल्म कमर्शियली भी सफल रही है।

मशहूर अभिनेता आर माधवन की फिल्म Rocketry : The Nambi को बेस्ट फीचर फिल्म के लिए सम्मानित किया गया। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नरगिस दत्त अवार्ड दिया गया। गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार लेते समय भावुक हो गईं। उनकी आंखों में आंसू आ गए। वहीदा ने कहा कि वे बहुत खुश हैं और आभार व्यक्त करती हैं।

‘मिमी’ के लिए पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। उन्होंने कहा कि ये मेरा दूसरा नेशनल अवार्ड है। मुझे काफी खुशी है। उल्लेखनीय है कि विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ को बेस्ट हिंदी फिल्म के साथ चार कैटेगरी में अवार्ड मिले।

ये भी पढ़े :

# CNP नासिक में इस दिन से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म, होगी 117 पदों पर भर्ती, मिलेगा ये वेतन

# गुजरात का मोती पाक होता है बेमिसाल, फेस्टिव सीजन में घर पर इसका स्वाद लेने से न चूकें #Recipe

# 2 News : प्रियंका की बेटी मालती का यह वीडियो हो रहा वायरल, आशीर्वाद लेने केदारनाथ धाम पहुंचीं जैकलीन

# 2 News : रत्ना ने नसीर के साथ रिश्ते पर की खुलकर बात, एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन

# हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन पर लगा सितारों का जमावड़ा, ‘ड्रीम गर्ल’ के साथ इस गाने पर थिरकीं रेखा, Video Viral

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com