विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती सहित 25 स्टार्स के खिलाफ मामला दर्ज, लगा सट्टा ऐप को बढ़ावा देने का आरोप

By: Rajesh Mathur Thu, 20 Mar 2025 8:00:04

विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती सहित 25 स्टार्स के खिलाफ मामला दर्ज, लगा सट्टा ऐप को बढ़ावा देने का आरोप

साउथ इंडियन स्टार राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता और निधि अग्रवाल समेत 25 स्टार्स मुश्किल में फंस गए हैं। साइबराबाद की मियापुर पुलिस ने बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की शिकायत के बाद इनके ऊपर केस दर्ज किया है। इन हस्तियों पर सट्टा ऐप को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। राणा व प्रकाश पर पॉप-अप विज्ञापनों के जरिए जंगली रम्मी तथा विजय पर पॉप-अप विज्ञापनों के जरिए ए23 रम्मी, मांचू लक्ष्मी योलो247, प्रणीता फेयरप्ले लाइव और निधि अग्रवाल जीत विन को बढ़ावा देने का आरोप है। पुलिस कमिश्नर अविनाश मोहंती ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए कहा कि यह जांच की शुरुआत है।

हम देखेंगे कि ये कौनसे ऐप हैं, इसमें कौन लोग शामिल हैं, इन ऐप्स का सोर्स क्या है और अन्य पहलू क्या हैं। मामले की योग्यता और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर हम आगे बढ़ेंगे। एफआईआर में कहा गया है कि ये प्लेटफॉर्म जनता को, विशेष रूप से पैसे की सख्त जरूरत वाले लोगों को, अपनी मेहनत की कमाई और परिवार के पैसे को उन ऐप्स/वेबसाइटों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और धीरे-धीरे उनके आदी हो रहे हैं, जिससे कुल वित्तीय पतन हो रहा है।

सभी सट्टेबाजी एप्लिकेशन जुआ कानूनों और नियमों का सीधा उल्लंघन करते हैं, विशेष रूप से, 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम, इस नशे की लत को बढ़ावा देकर व्यक्तियों और समाज को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे वित्तीय संकट पैदा होता है। इन प्लेटफॉर्मों में हजारों-लाखों रुपए का लेन-देन होता है, जिससे कई परिवार, खासकर मिडिल और लोअर मिडिल क्लास के लोग, संकट में पड़ जाते हैं। ऊपर बताए गए ऐप और व्यक्ति सिर्फ हिमशैल के सिरे हैं।

जुआ, सट्टेबाजी और कैसीनो ऐप/वेबसाइट को बढ़ावा देने वाले कई और लोग हैं, जो युवा और आम जनता को आसानी से पैसे कमाने के लिए लुभाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। लास्ट में उन्हें पूरी तरह से वित्तीय रूप से बर्बाद कर देते हैं। ये प्लेटफॉर्म मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों की मदद से सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए अपने ऐप/वेबसाइट को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे वे बिना यूजर द्वारा खोजे ही अपने आप लक्षित दर्शकों तक पहुंच जाते हैं, जिससे समस्या और भी बढ़ जाती है।

vijay deverakonda,actor vijay deverakonda,rana daggubati,actor rana daggubati,prakash raj,south indian star,manchu lakshmi,betting apps

एक्टर विजय देवरकोंडा की पीआर टीम ने बयान जारी कर दी यह सफाई

गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स मामले में नाम आने के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा की पीआर टीम ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है, “यह जनता और सभी संबंधित पक्षों को सूचित करने के लिए है कि विजय देवरकोंडा ने स्किल बेस्ड गेमों के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए आधिकारिक तौर पर एक कंपनी के साथ एंडोर्समेंट किया था। उनका सपोर्ट सिर्फ उन इलाकों और क्षेत्रों तक ही सीमित था जहां ऑनलाइन स्किल बेस्ड गेमों को लीगल तौर पर अनुमति है।

ये साफ करना जरूरी है कि स्किल बेस्ड गेम, जिसमें रमी जैसे ऑनलाइन गेम शामिल है। इन्हें भारत के सुप्रीम कोर्ट में बार-बार जुए या गेमिंग से अलग माना जाता है और उनका मानना है कि ऐसे खेलों में मौके के बजाय कौशल शामिल होता है, जिससे वे कानूनी रूप से स्वीकार्य हो जाते हैं। एक्टर की लीगल टीम और एजेंसियां किसी भी डील को करने से पहले सारी जांच करती है। लीगल जांच करने के बाद ही उन्होंने स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म A23 के सपोर्ट के लिए हामी भरी थी।

हालांकि एक्टर की एंडोर्समेंट डील 2023 को ही खत्म हो चुकी है और वो अब इस ब्रांड का हिस्सा नहीं है।” विजय की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लंबे समय से उनका नाम ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ जुड़ रहा है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। हालांकि उन्होंने अभी तक खुलकर इस प्यार पर मुहर नहीं लगाई है।

ये भी पढ़े :

# एलोवेरा के सेवन के चमत्कारी फायदे, सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए लाभकारी

# गेहूं के आटे में मिलाएं ये एक चीज, दूर होगी Vitamin-B12 की कमी

# सौरभ हत्याकांड: मुस्कान इस समाज के लायक नहीं...पिता ने मांगी 'लाइव सजा-ए-मौत'

# जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान ने की आत्महत्या, सरकारी बंगले में मिली खून से लथपथ लाश

# राजस्थान में निकली बंपर भर्ती, भरे जाएंगे चतुर्थ श्रेणी के 53749 पद, शुरू होने वाली है आवेदन प्रक्रिया

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com