Diwali 2021 : पिम्पल्स बिगाड़ रहे हैं आपके चहरे की खूबसूरती, आजमाए ये बेहतरीन घरेलू उपाय

By: Ankur Thu, 28 Oct 2021 8:42:11

Diwali 2021 : पिम्पल्स बिगाड़ रहे हैं आपके चहरे की खूबसूरती, आजमाए ये बेहतरीन घरेलू उपाय

दिवाली का त्यौहार आने को हैं जिसको लेकर घर में कई तरह की तैयारियां हो रही हैं। वहीँ इन दिनों में महिलाएं भी खुद को त्यौहार पर खूबसूरत दिखाने के लिए अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रखती हैं और पार्लर जाना भी पसंद करती हैं। लेकिन कई बार पार्लर जाना भी तब विफल हो जाता हैं जब चहरे पर पिम्पल्स अर्थात मुंहासे हो जाते हैं जो कि चहरे की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करते है। जिनकी तैलीय त्वचा होती है उनका इस समस्या से झूंझना अधिक सामान्य बात है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से पिम्पल्स दूर किए जा सकते हैं और चहरे की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauaty tips,beauaty tips in hindi,pimples remedies,home remedies,face beauty

जायफल

आपको जायफल को लेना है और उसे अच्छी तरह से घिसकर कच्चे दूध में मिला लेना है, और फिर ये सब करने के बाद अब जो लेप तैयार हुआ है उसे आपको अपने चेहरे पर लगा लेना है और फिर दो घंटे तक इस लेप को अपने चेहरे पर ऐसे के ऐसे ही लगा रहने देना है। और फिर दो घंटे के बाद आपको अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरीके से धो लेना है, ऐसा आपको रोज़ाना करना होगा, कुछ दिनों के अंदर ही आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर से पिंपल्स गायब होते जा रहे हैं और निखार बढ़ रहा है।

beauaty tips,beauaty tips in hindi,pimples remedies,home remedies,face beauty

लहसुन

लहसुन आपके मुहांसे या फिर कहे तो पिंपल्स के लिए भी बहुत कारगर साबित होता है, इससे लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसकी 3-4 कलियां लेनी होगी और उसमे 2-3 लौंग घिसकर मिलानी है। और मिलने के बाद जो पेस्ट आपके सामने तैयार हो जाए उसे आपको अपने चेहरे पर लगा लेनी है, और कुछ देर अपने चेहरे को ऐसे ही रहने देना है फिर कुछ देर हो जाने के बाद आपको गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लेना है। ऐसा कई दिनों तक करते रहने से भी आपके कील मुहांसे जल्द ही दूर हो जाएंगे।

beauaty tips,beauaty tips in hindi,pimples remedies,home remedies,face beauty

हल्दी

इसमें एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो कि हर तकलीफ में काम आ जाती है उसी तरह से अपने पिंपल्स को दूर करने के लिए भी हम हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए हमे रात में सोने से पहले थोड़ी सी हल्दी लेकर उसे पानी या दूध में मिलाकर अपने पिंपल्स पर लगा देनी है और रात भर इसे ऐसे ही रहने देना है, उसके बाद अगली सुबह इसे पानी से अच्छी तरह से धो लेना है, और तब तक करते रहना होगा जब तक कि पिंपल्स दूर ना भाग जाएं।

beauaty tips,beauaty tips in hindi,pimples remedies,home remedies,face beauty

नारियल तेल

आपको 3-4 नारियल तेल की बूंदे लेनी है और थोड़ा सा शहद लेकर उसे उसके अंदर मिला लेना है और इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा लेना है, और कुछ समय इंतज़ार कर लेने के बाद आपको अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है, इससे भी आपके चेहरे के मुंहासों का जल्द से जल्द इलाज हो जाएगा और आपको मिलेगा एक शानदार तरीके से ग्लो करता हुआ चेहरा।

beauaty tips,beauaty tips in hindi,pimples remedies,home remedies,face beauty

शहद

इस उपाय में आपको लेना है 3-4 चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी का पाउडर भी लेना है, और इन दोनों चीज़ों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेंना है। और फिर इस पेस्ट को वहां पर आराम आराम से अच्छी तरह से लगाएं जहां-जहां आपके चेहरे पर पिंपल्स या फिर मुंहासे निकल आए हैं, और अगर आप ये काम रात को सोने से पहले करते है और पूरी रात इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगे रहने के बाद सुबह गुनगुने पानी से धो लेते है तो आपके लिए ये उपाय भी बेहद कारगर साबित हो सकता है, और साथ के साथ ऐसा आप 10-15 दिन करते हैं तो आपको इससे फर्क ज़रूर पड़ेगा।

beauaty tips,beauaty tips in hindi,pimples remedies,home remedies,face beauty

मुल्तानी मिट्टी

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक छोटे बर्तन में थोड़ी मुल्तानी मिट्टी लेनी होगी, साथ में थोड़ा नींबू का रस और गुलाब जैल भी लेंना होगा उसके बाद इन तीनों चीज़ों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसके बनते ही इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और फिर कुछ देर के लिए इसे सूखने दें, थोड़ी देर बाद जब ये मिश्रण आपके चेहरे पर सूख जाए तब इसे अच्छी तरह से साफ़ पानी से धो डाले, आप देखेंगे कि इसके लगातार इस्तेमाल से आपका चेहरा काफी खिल गया है और पिंपल्स का तो नाम और निशान भी नहीं है।

ये भी पढ़े :

# सर्दियों में एडियों का फटना हैं आम समस्या, इन देसी तरीकों से दूर होगी आपकी समस्या

# T20 WC : पाक कोच सकलेन इनसे खेलना चाहते हैं फाइनल, सनी-चोपड़ा ने दी यह सलाह, हेडन का यू टर्न

# अश्लील फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए सब्यसाची! काम पर लौटीं अनन्या, तीनों बच्चों के साथ दिखे अर्जुन

# अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं स्वस्थ तन और मन, दैनिक दिनचर्या में शामिल करें ये 6 आदतें

# मौसम में बदलाव के साथ ही होने लगती हैं सूखी खांसी, इन 8 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com