मानसून से त्वचा पर हो रही परेशनियो से पाए निजात

By: Megha Fri, 11 Aug 2017 2:14:35

मानसून से त्वचा पर हो रही परेशनियो से पाए निजात

मानसून आते ही बालो और त्वचा सम्बन्धी परेशनिया हो जाती है। इस मौसम में एक साथ कई समस्याए भी उभरकर आती है। मौसम के बदलाव के कारण ही त्वचा और बालों से सम्बन्धीत परेशानिया हो जाती है। बारिश में भीग जाने की वजह से बाल बेजान से हो जाते है और त्वचा पर जगह जगह चकते से पड़ जाते है जो हमे बदसूरत बना देते है। बाज़ार के पदार्थो को अपनाने की बजाए घर में ही कुछ तरीको को अपनाकर इनसे निजात पाया जा सकता है। यह हमारी त्वचा और बालों को ठीक करके परेशानिया से राहत दिलाते है, तो आइये जानते है इस बारे में .....

# बेजान बालों की समस्‍या

मॉनसून के मौसम में बारिश में भीगने से बालों की चमक खोने लगती है। बालों में नमी की कमी भी होने लगती है और इस वजह से आपके बाल स्‍वस्‍थ नहीं दिखते हैं। इसके लिए अपने बालों को पूरी तरह से सुखाने के लिए ड्रायर का इस्‍तेमाल करें। इसके बाद ड्राई शैंपू का प्रयोग बालों की जड़ों तक करें। सिर पर ड्राई शैंपू से मसाज करें। इसके बाद आपको तुरंत असर दिखाई देगा। गीले बालों पर ड्राई शैंपू का इस्‍तेमाल ना करें।

# त्वचा पर एलर्जी

मॉनसून के मौसम में सबसे आम समस्‍या है रैश और एलर्जी की जो कि शरीर के किसी भी हिस्‍से पर हो सकती है। यह समस्या होने पर सबसे पहले बर्फ लगानी चाहिए। तौलिए में लपेटकर भी आप प्रभावित हिस्‍से पर आईसिंग कर सकते हैं। राहत पाने के लिए ताज़ा एलोवेरा जैल का इस्‍तेमाल करें।

tips to look after your hair and skin in monsoon,beauty tips in hindi,hair beauty tips,skin beauty tips

# हाइपरहिड्रोसिस

इसमें शरीर पर अत्‍यधिक पसीना आने लगता है। अंडरआर्म्‍स, हथेली, गर्दन, पैरों में बहुत पसीना आने लगता है। शरीर पर अत्‍यधिक पसीना आने के कारण त्‍वचा संबंधित परेशानियां होने लगती हैं। इसके लिए आलू को काटकर उसे प्रभावित हिस्‍से पर रगड़ें। चायपत्ती का प्रयोग करने से भी पसीने की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

# नेल इंफेक्‍शन

मॉनसून के दौरान नाखूनों का रंग उड़ना, सूखापन होने जैसी समस्‍याएं सामने आ सकती हैं। इसके लिए नींबू के रस में नाखूनों को डुबोकर रखें। इससे उनका रंग फिर से लौट आएगा। रोज़ाना ये उपाय करने से आपके नाखून साफ और स्‍वस्‍थ दिखेंगें।

# दाने होना

मॉनसून के दौरान त्वचा पर पस या मवाद वाले दाने निकलने लगते हैं। ये काफी तकलीफदेह होते हैं। ये त्‍वचा पर मुहांसे का दाग भी छोड़ जाते हैं। इनको दूर करने के लिए दिन में 3-5 बार इन दानो पर गर्म पानी से सिकाई करें। इससे ये दाना फूट जाता है और उसके अंदर का द्रव्‍य बाहर निकल आता है। अब इस हिस्‍से को टी ट्री ऑयल से साफ करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com