गर्मियों में स्किन को ऑयल-फ्री रखने के लिए दें इन बातों पर ध्यान
By: Ankur Sat, 19 Mar 2022 4:35:25
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी हैं जिसका असर आपकी त्वचा पर भी दिखने लगता हैं, खासतौर से ऑयली स्किन वालों की। सामान्य त्वचा की अपेक्षा गर्मियों में ऑयली त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऑयली स्किन पर मेकअप भी देर तक नहीं टिकता है। कई तरह की समस्याएं स्किन पर होने लगती हैं जैसे एक्ने, मुंहासे, रेड रैशेज, दाने आदि। ऑयली स्किन टाइप वाली महिलाएं ये नहीं समझ पातीं कि कैसे इन दिनों में अपनी त्वचा की देखभाल की जाए। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रख गर्मियों में स्किन को ऑयल-फ्री रखा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...
हैवी मेकअप से बनाएं दूरी
गर्मियों के मौसम में भारी मेकअप नहीं करना चाहिए। बस अपने चेहरे को नियमित रूप से सुबह धोएं और समय-समय पर एक अच्छा सनस्क्रीन लगाएं। अपने चेहरे को रगड़ने से बचें, क्योंकि यह आपके चेहरे को और ज्यादा ऑयली बना सकता है। आप लिपस्टिक और आई मेकअप कर सकती हैं।
हल्के मॉइस्चराइजर का करें उपयोग
गर्मियों के मौसम में कदम रखते ही आपको सबसे पहले अपने लिए एक हल्के मॉइस्चराइजर का चुनाव करना चाहिए। मौसम चाहे जो भी हो, आपको अपने चेहरे की नमी को हमेशा बरकरार रखना चाहिए। आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का चुनाव कर सकती हैं।
बार-बार चेहरे धोने से छिन सकती है त्वचा की मॉइश्चराइजर
ऑयली स्किन महिलाएं अपनी त्वचा से एक्सट्रा तेल हटाने के लिए बार-बार फेस वॉश करती हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। रोजाना सिर्फ दो बार ही फेस वॉश किया जाना चाहिए, इससे ज्यादा करने से त्वचा की मॉइश्चराइजर खत्म हो जाएगी। अगर आपको लगती है कि त्वचा धोने की आवश्यकता है तो फेस वॉश की बजाय नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को वॉश कर लें, इसके अलावा होममेड टोनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल हटाने के लिए फेस पैक का जरूर इस्तेमाल करें। फेस पैक बनाने के लिए सिर्फ नैचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें।
क्लिंजर लगाएं
चेहरे पर तेल के कारण आने वाली अतिरिक्त चमक से छुटकारा पाने के लिए आप किसी अच्छी क्वालिटी का क्लिंजर लगा सकती हैं। आप चाहें तो हाई सैलिसिलिक एसिड युक्त क्लिंजर लगा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा ड्राई और कोमल बनेगी।
फेस मास्क लगाएं
बाजार में कई फेस मास्क उपलब्ध हैं, जो आपकी त्वचा का जमे अतिरिक्त तेल से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। यदि आपकी त्वचा बहुत अधिक तैलीय है, तो आप मुल्तानी मिट्टी या चंदन के फेस मास्क का उपयोग सप्ताह में दो बार कर सकती हैं। ये मास्क न केवल आपके चेहरे को तेल मुक्त रखने में आपकी मदद करेंगे बल्कि आपके चेहरे को कूल भी करेंगे।
फाउंडेशन न करें बिल्कुल भी इस्तेमाल
गर्मियों में महिलाएं फाउंडेशन के बजाय पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार अधिक पसीना और ऑयल की वजह से चेहरे पर ब्रेकआउट बनने लगते हैं। इसलिए फाउंडेशन या फिर पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल न करें। जितना हो सकें गर्मियों में अपनी त्वचा को बिना मेकअप में रखें, क्योंकि इससे स्किन अधिक ऑयली हो सकती हैं और पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे होने की संभावना रहती है। आप चाहें तो सिर्फ टिंटेड मॉइश्चराइजर, प्लेन कंसीलर का उपयोग कर सकती हैं।
साथ रखें ब्लॉटिंग पेपर
अगर आपक चेहरा हमेशा ऑयली और चिपचिपा बना रहता है तो अपने साथ टिशू या फिर ब्लॉटिंग पेपर रखें। इसे बस अपने चेहरे पर रखें और हल्का सा प्रेस करें। यह पल भर में ही आपकी स्किन से ऑयल को सोख लेगा। यह आपको किसी भी मेडिकल या कॉस्मैटिक शॉप पर मिल जाएगा।