ग्लोइंग स्किन दिलाने में मदद करता हैं फेशियल, रखना पड़ेगा इन बातों का ध्यान

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 2:27:59

ग्लोइंग स्किन दिलाने में मदद करता हैं फेशियल, रखना पड़ेगा इन बातों का ध्यान

किसी भी शादी-समारोह या पार्टी में जाने के लिए महिलाएं घर पर या पार्लर में जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना पसंद करती है जो उनके चहरे को निखार दें। ऐसे में महिलाएं फेशियल की मदद भी लेती हैं जो उन्हें ग्लोइंग स्किन दिलाने का काम करता हैं। फेशियल की मदद से आपकी त्वचा दमकती हुई नजर आती हैं लेकिन इसके लिए आपको कई और बातों का भी ध्यान रखना होता हैं जो इस लुक को पाने में आपकी मदद करें। जी हां, सिर्फ फेशियल से आपको आपका मनचाहा निखार नहीं मिल पाएगा बल्कि लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ बातों में भी बदलाव लाने की जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं ध्यान रखी जाने वाली इन बातों के बारे में...

facial,facial tips,facial beauty tips,beauty,beauty tips,skin care tips,skin beauty

पानी का कमाल

फेशियल का असर लंबे समय तक रखना है तो आपको खूब पानी पीने की आदत डालनी होगी। इससे आपकी बॉडी डिटॉक्स होती रहेगी। दरअसल फेशियल के बाद भी चेहरा डिटॉक्स होता रहता है लेकिन इसको डिटॉक्स बनाए रखने के बाद ही फेशियल का असर लंबे समय तक दिखेगा। और इसके लिए आपको दिनभर में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की कोशिश करनी होगी। दिनभर में कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी तो आपको पी ही लेना चाहिए।

facial,facial tips,facial beauty tips,beauty,beauty tips,skin care tips,skin beauty

चेहरा धोना है या नहीं

कोशिश कीजिए कि फेशियल कराने के तुरंत बाद कभी भी चेहरा धोएं न। फेस वॉश या क्लिंजर से तो बिलकुल भी नहीं। आप जब फेशियल कराती हैं तो कई सारे प्रोडक्ट का असर आपके चहरे पर साफ नजर आता है। अब ऐसे में अगर आप अपने फेस वॉश से चेहरा धो लेंगी तो इन फेशियल प्रोडक्ट का असर तो बेकार हो जाएगा। इसलिए फेशियल के तुरंत बाद और कम से कम 24 घंटे तक तो चेहरा धोने से बचना ही चाहिए।

facial,facial tips,facial beauty tips,beauty,beauty tips,skin care tips,skin beauty

सूरज की रोशनी

सूरज की रोशनी को चहरे के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं होती है, इससे दूरी बनाए रखने की कोशिश हमेशा ही करनी चाहिए। फेशियल के बाद तो जरूर ही ऐसा करना चाहिए। धूप में जानें से जरूर बचें।

facial,facial tips,facial beauty tips,beauty,beauty tips,skin care tips,skin beauty

नो टोनर

जानकार मानते हैं कि टोनर के इस्तेमाल को भी कुछ समय के लिए रोक देना चाहिए। क्योंकि फेशियल के बाद स्किन सेंसिटिव हो जाती है और टोनर में मिले केमिकल इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्किन पर दाने और खुजली भी हो सकती है।

facial,facial tips,facial beauty tips,beauty,beauty tips,skin care tips,skin beauty

स्टीम से होगा नुकसान

हो सकता है अपने ऐसा फेशियल कराया हो, जिसमें आपने स्टीम ले ली हो। लेकिन फेशियल के बाद जब स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, तब स्टीम की गरमाहट त्वचा को नुकसान ही पहुंचाएंगी।

facial,facial tips,facial beauty tips,beauty,beauty tips,skin care tips,skin beauty

स्क्रब नहीं है सही

एक्सफोलिएटिंग त्वचा के लिए अच्छी होती है लेकिन ध्यान रखिए कि बहुत ज्यादा स्क्रब का इस्तेमाल त्वचा की प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए फेशियल के तुरंत बाद के कुछ दिन स्क्रब न करें। वैसे भी फेशियल के दौरान स्क्रब भी अच्छे से कर दिया जाता है।

ये भी पढ़े :

# राउंड फेस के लिए इस तरह करें मेकअप, निखरकर बेस्ट लुक आएगा सामने

# मुंहासो को दूर करने का काम करेगा शहद, त्वचा बनेगी मुलायम और चमकदार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com