सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बने हैं ब्यूटी प्रॉडक्ट, पुरुष भी आजमा सकते हैं ये 10 चीजें

By: Ankur Sat, 05 Aug 2023 08:55:59

सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बने हैं ब्यूटी प्रॉडक्ट, पुरुष भी आजमा सकते हैं ये 10 चीजें

आमतौर पर महिलाएं अपनी स्किन का खास ख्याल रखने के लिए कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स को हमेशा अपने साथ रखती हैं। महिलाओं के बैग में आपको हमेशा ब्यूटी प्रोडक्टस मिल जाएंगे। ऐसे में जब भी ब्यूटी सब्जेक्ट पर बात की जाती है तो इसका सीधा-सा संबंध सिर्फ महिलाओं से मान लिया जाता है। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पुरुष भी चाहें तो कुछ ब्यूटी प्रॉडक्टस का इस्तेमाल कर खुद को आकर्षित बना सकते हैं। अगर आप पुरुषों के कुछ स्किनकेयर टिप्स की तलाश में हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्टस के बारे में जो आपके चेहरे को आकर्षक और ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

फेस वॉश

आमतौर पर लड़के बाथ सोप से ही फेस वॉश कर लेते हैं। उन्हें लगता है जैसे फेस वॉश जैसी किसी चीज से उन्हें कोई लेना-देना ही नहीं है। लेकिन ऐसा बिल्कुल ना करें। फेस वॉश में अलग-अलग स्किन टाइप को ध्यान में रखकर इंग्रीडिऐंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि स्किन को उसकी जरूरत के अनुसार पोषण और सफाई मिल सके। ड्राई स्किन के लिए ऐलोवेरा फेसवॉश सबसे बेस्ट है। जबकि आयली स्किन वाले पाइनएप्पल फेसवॉश का इस्तेमाल करें। जिन लोगों को चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, पिगमेनटेशन, निशान, झाईयां और सांवलेपन की समस्या है वो लोग नीम फेसवॉश का इस्तेमाल करें।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

सनस्क्रीन

पुरुषों की स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए स्किन केयर में सनस्क्रीन क्रीम या लोशन लगाना ना भूलें। वहीं सनस्क्रीन का चुनाव करते समय कम से कम 20 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन ही खरीदें। बेहतर सुरक्षा के लिए आप एसपीएफ 50 वाली सनस्क्रीन भी ट्राइ कर सकते हैं।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

आफ्टर शेव बाम

पुरुषों को शेव करने के तुरंत बाद आफ्टर शेव बाम जरूर अप्लाई करना चाहिए। फिर चाहे आप कुछ मिनट बाद ही नहाने क्यों ना जा रहे हों। क्योंकि आफ्टर शेव बाम आपकी स्किन पर रैशेज, कट्स और ड्राइनेस होने से रोकता है। यह इरिटेशन रोकने में भी मददगार होता है।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

लिप बाम

सबसे पहला उत्पाद जो लड़को को हमेशा प्रयोग करना चाहिए वो है लिप बाम। रूखे और बेजान से होठों को मुलायम रखने के लिए सभी मौसम में लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। लिप बाम को हमेशा साथ रखने का फायदा होता है कि जब भी आपको लगे कि होंठ सूखे लग रहें हैं तो इसको लगा लें।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

बीबी क्रीम

पार्टी या फिर डेट के लिए बीबी क्रीम काफी काम आती है, खासकर तब जब आपके चेहरे पर पिंपल या टैनिंग हो। बीबी क्रीम पैची फ्लेकी स्किन टॉन को भी छिपा देती है। आपको मार्केट में पुरुषों के लिए खास बीबी क्रीम भी मिल जाएगी।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

फेस मिस्ट

चेहरे को साफ रखने के लिए एक चीज जो और जरूरी है वो है फेस मिस्ट। चेहरे पर इसका स्प्रे करके आप तरोताजा चेहरा पा सकते हैं। कई तरह की महक और प्रकार के स्प्रे बाजार से आप खरीद सकते हैं। पसीने से परेशान हो या चेहरे की डलनेस से फेस मिस्ट का इस्तेमाल सबसे बढ़़िया उपाय है।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

ड्राय शैंपू

धूल-धुएं से अगर आपके बाल गंदे और चिपचिपे नजर आने लगे और आपके पास इतना समय नहीं कि बालों में शैंपू किया जा सके तो इसका सबसे बेहतर विकल्प ड्राय शैंपू है। जब भी कभी किसी खास मीटिंग या डेट पर जाना हो तो बस इस शैंपू का प्रयोग बालों में तेल की तरह करें। आपके बाल चमकदार और सुंदर दिखने लगेगें।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

हैंड क्रीम
अपने हाथों को मुलायम, चिकना और महकदार रखने के लिए लड़कों को हैंड क्रीम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जब आपके महकते हुए हाथों से कोई हाथ मिलाएगा तो आपका प्रभाव सामने वाले के ऊपर अच्छा पड़ेगा।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

कंसीलर

चेहरे को हमेशा किसी भी मीटिंग या डेट पर जाने के लिए तैयार रखने का सबसे आसान तरीका है कि साथ में कंसीलर हो। अब आपको लगेगा कि इसका इस्तेमाल तो केवल लड़कियां करती हैं तो बता दें कि इसकी मदद से चेहरे दाग धब्बों को छुपाया जाता है। अगर आपके चेहरे पर भी किसी तरह के मुंहासे या दाग हैं तो कंसीलर आपकी बहुत मदद करेगा।

men grooming products,male beauty products,men skincare essentials,best grooming products for men,men haircare products,male anti-aging products,men shaving and grooming,men facial cleansers,male body care products,men personal care items

परफ्यूम
अगर आपका ऑफिस के बाद कोई प्लान बनता है तो इस बात का ध्यान रखें आपमें से कहीं पसीने की बदबू न आ रही हो। इसलिए हमेशा अपने ऑफिस के ड्रॉवर में परफ्यूम ज़रूर रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com