घर पर ही तैयार करें अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल स्क्रब, आजमाए ये 5 तरीके

By: Ankur Sat, 13 Nov 2021 9:53:39

घर पर ही तैयार करें अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल स्क्रब, आजमाए ये 5 तरीके

चहरे की खूबसूरती से आपकी पर्सनैलिटी और निखार देखने को मिलता हैं। हर लड़की की चाहत होती हैं कि उनका चेहरा दमकता रहे और इसके लिए वे चहरे पर आए दाग-धब्बों सहित अनचाहे बालों से भी छुटकारा पाना चाहती हैं। अनचाहे बाल चहरे की सुंदरता में कमी लाते हैं। इसके लिए लड़कियां पार्लर का रूख करती हैं जो कि महंगा पड़ जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू हेयर रिमूवल स्क्रब लेकर आए हैं जो घर पर ही तैयार किए जा सकते हैं और अनचाहे बालों को हटाने में मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन स्क्रब के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair removal scrub,unwanted facial hair

शहद, चीनी और नींबू का रस

- इसके लिए आपको तीन चम्मच शहद, दो चम्मच चीनी और एक चम्मच नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी।
- इन तीनों चीजों को एक साथ मिक्स कर लें।
- अपने चेहरे पर इसकी एक हल्की हल्की परत अप्लाई करें।
- इसके बाद एक लेयर और लगा लें ताकि यह थोड़ा सा गाढ़ा हो सके।
- इसके बाद इसे आराम से 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
- अपने चेहरे को हाथों से एक्सफोलिएट करें और थोड़ा थोड़ा गीला करके बाल उतरने की कोशिश करें।
- फिर चेहरा ठंडे पानी से धोएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair removal scrub,unwanted facial hair

जौ और नींबू के रस का स्क्रब

- इसके प्रयोग से दोबारा बालों की ग्रोथ काफी जल्दी नहीं होती है।
- इसे बनाने के लिए आपको तीन चम्मच जौ पाउडर, दो चम्मच नींबू का रस और तीन चम्मच दूध की आवश्यकता होगी।
- एक कटोरे में सभी इंग्रेडिएंट्स को एक दूसरे के अंदर मिक्स कर लें।
- फिर अपने चेहरे पर लगा लें।
- इसे 15 मिनट तक सूखने दें।
- अब अपने हाथों को थोड़ा थोड़ा गीला करें और उससे स्क्रब उतारने की कोशिश करें। साथ में ही बाल भी उतरना शुरू हो जायेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair removal scrub,unwanted facial hair

हल्दी, दूध और चने के पाउडर से बनाएं हेयर रिमूवल स्क्रब

- इसके लिए एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच काबुली चने का पाउडर और थोड़ा सा गर्म दूध ले लें।
- काबूली चने के पाउडर को हल्दी में मिला कर दूध एड करती जाएं और एक पेस्ट बना लें।
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद उतार लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair removal scrub,unwanted facial hair

मेथी और हरे चने का स्क्रब

- अगर इसे आप हरे चने के साथ मिला देती हैं तो यह मुंह के बालों को साफ करने में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
- इसके लिए आपको तीन चम्मच मेथी के दाने, तीन चम्मच हरा चना, थोड़ा सा गर्म पानी और एक सॉफ्ट रुई की जरूरत होगी।
- इन्हें ग्राइंड करके एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
- जब तक इसकी कंसिस्टेंसी सही नहीं हो जाती इसमें पानी मिलती रहें।
- पेस्ट बनने के बाद लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें।
- फिर उंगलियों की मदद से मुंह के बाल उतारें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair removal scrub,unwanted facial hair

अंडा, मक्की का आटा और चीनी

- यह स्क्रब थोड़ा चिपचिपा हो सकता है लेकिन बहुत असरदार भी रहता है।
- इसके लिए आपको एक एग व्हाइट, एक चम्मच मक्की का आटा और एक चम्मच चीनी की जरूरत होगी।
- साथ ही एक कॉटन का कपड़ा भी ले लें।
- अंडे का सफेद भाग अलग कर दें और उसमें एक चम्मच मक्की का आटा मिक्स कर दें।
- अब इसमें सभी चीजें मिलाने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें।
- सूखने के बाद कॉटन के कपड़े से इसे मसल मसल कर उतारें।

ये भी पढ़े :

# Delhi Air Pollution: केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए बंद किए स्कूल, 17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर भी रोक, सरकारी कर्मचारी भी घर से करेंगे काम

# T20 WC : युवराज और जाफर ने ऐसे लिए कोहली के मजे! हेडन ने बयां किया पाकिस्तानी टीम का दर्द

# इस दिग्गज ने की रुतुराज की तारीफ, सबा ने साधा चयन समिति पर निशाना, सिराज को याद आए पिता...

# प्रदूषण की वजह से पनपती हैं आंखों में एलर्जी, राहत पाने के लिए करें ये उपाय

# मैरिज एनिवर्सरी के लिए घूमने निकले रणवीर-दीपिका, सपना ने पति के साथ शेयर किया वीडियो, रोहित शेट्टी...

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com