सर्दियों में रूखी होने लगती हैं हाथों की त्वचा, इन नेचुरल तरीके से बनाएं इन्हें मुलायम

By: Ankur Thu, 10 Nov 2022 1:11:56

सर्दियों में रूखी होने लगती हैं हाथों की त्वचा, इन नेचुरल तरीके से बनाएं इन्हें मुलायम

मौसम में बदलाव होने के साथ ही त्वचा को भी कई तरह के बदलाव का सामना करना पड़ता हैं। खासतौर से सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही त्वचा में रूखापन आने लगता हैं। इस दौरान देखा जाता है कि चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए तो महिलाएं कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन हाथों को नजरअंदाज कर बैठती हैं। हाथों की देखभाल न करने से वे रूखे होने लगते हैं। इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी अपना सकते हैं। नेचुरल तरीके अपनाएं जाए तो इससे स्किन को नुकसान भी नहीं होता हैं और आसानी से मुलायम बनाया जा सकता है। आइये जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके हाथों की सॉफ्टनेस को बरकरार रखेंगे।

home remedies for dry hands,beauty tips,beauty hacks,beauty tips in hindi

नारियल का तेल

नारियल तेल का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है। इस तेल का इस्तेमाल अलग – अलग तरीके से किया जाता है। हाथों का रूखापन दूर करना इनमें से एक है। ये तेल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है। इससे हाथों का रूखापन दूर होता है। हाथों का रूखापन दूर करने के लिए आपको इस तेल की कुछ बूंदों को अपनी हथेलियों पर डालें। धीरे से अपने हाथों को तब तक रगड़ना शुरू करें जब तक की तेल पूरी तरह फैल न जाए। नियमित रूप से इस तेल से मसाज कर सकते हैं।

home remedies for dry hands,beauty tips,beauty hacks,beauty tips in hindi

ओटमील

ओटमील के इस्तेमाल से भी हाथों का रूखापन और खुरदुरापन ठीक हो जाता है। ये एक नेचुरल क्लींजिंग की तरह काम करता है। इसमें मौजूद प्रोटीन हाथों की नमी को बनाए रखता है जिससे त्वचा मुलायम बनी रहती है।

home remedies for dry hands,beauty tips,beauty hacks,beauty tips in hindi

ऑलिव ऑयल

रूखे-सूखे और बेजान हाथों को सुंदर बनाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल एक बेहतरीन उपाय है। इसके लिए एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर लें। अब इस गुनगुने तेल से अपने हाथों पर कुछ देर तक मालिश करते रहें। कुछ देर तक मालिश करते रहने के बाद त्वचा तेल को सोख लेगी। बहुत जल्द ही इस तेल से आपके हाथों की त्वचा मुलायम हो जाएगी। दिन में दो बार ऐसा करने से बहुत फायदा हो

home remedies for dry hands,beauty tips,beauty hacks,beauty tips in hindi

दूध

एक कप दूध को हल्का सा गर्म करें और इसे किस चौड़े बर्तन में डाल लें। अब इसमें 10 मिनट तक हाथों को डुबोकर रखें। फिर इसे निकालें और धोने के बजाय टिश्यू पेपर से साफ कर लें। अब मॉइश्चराइजर या हैंड लोशन लगाएं।

home remedies for dry hands,beauty tips,beauty hacks,beauty tips in hindi

मिल्क क्रीम

मिल्क क्रीम का इस्तेमाल करके भी आप अपने हाथों को मक्खन की तरह बना सकती हैं। मिल्क क्रीम में हाई फैट होता है और ये एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा के pH लेवल को भी मेंटेन करने में मदद करता है।

home remedies for dry hands,beauty tips,beauty hacks,beauty tips in hindi

एलोवेरा

ड्राई त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे हाथों की नमी बनाए रखने में मदद मिलती है। इसके लिए हाथों पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें। इसे हाथों पर रगड़ें। हाथों पर समान रूप से एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा रूखी त्वचा को दूर करने के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है।

home remedies for dry hands,beauty tips,beauty hacks,beauty tips in hindi

वैसलीन

अगर आपके हाथों की स्किन सेंसिटिव है तो ऐसे में वैसलीन इन सब के लिए एक अच्छा इलाज है। वास्तव में वैसलीन एक बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर है। जब भी आप हैंड वॉश करते हैं तो अपने हाथों पर इसे लगा कर दो मिनट के लिए मालिश कर लें। रात को सोते समय भी हाथों को धोकर वैसलीन जरूर लगाएं। वैसलीन का इस्तेमाल करने पर हाथों की त्वचा जल्द ही मुलायम हो जाएगी।

home remedies for dry hands,beauty tips,beauty hacks,beauty tips in hindi

शहद

हाथों का रूखापन दूर करने के लिए आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद में भरपूर मात्रा में एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये त्वचा को निखारने और मुलायम बनाने का काम करता है। इसके लिए आप अपने हाथों पर शहद लगा सकते हैं। इसे लगभग 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com