नए साल पर तोहफा: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट

By: Sandeep Gupta Wed, 01 Jan 2025 09:10:59

नए साल पर तोहफा: LPG  सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें नए रेट

हर महीने की शुरुआत में तेल और गैस कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज करती हैं। इस बार नए साल 2025 की शुरुआत पर 1 जनवरी को ग्राहकों को राहत भरी खबर मिली है। तेल और गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14 से 16 रुपये तक की कटौती की है। हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें

इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलोग्राम का कमर्शियल सिलेंडर अब 1818.50 रुपये के बजाय 1804 रुपये में मिलेगा, यानी 14.50 रुपये की सीधी राहत। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 1771 रुपये से घटकर 1756 रुपये हो गई है, जो 15 रुपये की कटौती को दर्शाता है।

घरेलू गैस के दाम स्थिर

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में पिछले काफी समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 1 अगस्त 2024 को घरेलू गैस के दाम बदले गए थे। तब से दिल्ली में 14 किलोग्राम वाला घरेलू सिलेंडर 803 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, चेन्नई में 818.50 रुपये, और कोलकाता में 829 रुपये पर स्थिर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com