सर्दियां आते ही पनपने लगती हैं डैंड्रफ की समस्या, इन देसी नुस्खों से मिलेगी राहत

By: Ankur Tue, 02 Nov 2021 6:25:49

सर्दियां आते ही पनपने लगती हैं डैंड्रफ की समस्या, इन देसी नुस्खों से मिलेगी राहत

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही शरीर में कई बदलाव होने लगते हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि सर्दियों के दिनों में बालों में रूखापन होने के साथ ही डैंड्रफ की समस्या पनपने लगती हैं। यह बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही दूसरों के सामने शर्मिंदा भी करती हैं। ऐसे में जरूरी होती हैं सर्दियों में बालों की सही देखभाल। इस डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए बाजार में कई उत्पाद उपलब्ध हैं लेकिन प्राकृतिक उपाय ज्यादा कारगर साबित होते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ देसी नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से डैंड्रफ की समस्या का निपटारा किया जा सकता हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,dandruff,home remedies

नींबू का रस

आप डैंड्रफ दूर करने के लिए नींबू का रस और सूखे संतरे के छिलके इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच सूखे संतरे का पाउडर और जरूरत अनुसार नींबू का रस मिलाएं। अब इसमें 4-5 बूंदें किसी भी तेल की मिलाएं। तैयार मिश्रण को स्कैल्प पर 1 घंटा लगाएं। बाद में बालों को शैंपू से धो लें। इससे आपके बाल जड़ों से मजबूत होंगे। रूसी, हेयर फॉल की समस्या दूर होगी और बाल साफ, मजबूत व शाइनी नजर आएंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,dandruff,home remedies

दालचीनी

डैंड्रफ दूर करने में दालचीनी का तेल बहुत फायदेमंद है। दरअसल, इसके तेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि स्कैल्प इंफेक्शन से लड़ता है। स्कैल्प की गंदगी को साफ करता है और इसके दर्द को कम करता है। साथ ही ये तेल खोपड़ी और बालों को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान, जलन और सूजन से बचाने में मदद करते हैं और रूसी को रोक सकते हैं। इस्तेमाल करने के लिए दालचीनी का तेल को हल्का सा गर्म कर लें। इसमें 2 बूंद नींबू मिलाएं। अब पूरे स्कैल्प पर इसे आराम से 20 मिनट तक लगाएं। लगाने के बाद 10 मिनट और छोड़ दें। बालों को अब शैंपू करें और बाल धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,dandruff,home remedies

ट्री टी ऑयल

अगर आप डैंड्रफ से परेशान है तो ट्री टी ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अपने रेगुलर शैंपू में ट्री टी की कुछ बूंदें मिलाकर लगाएं। लगातार 4-5 बार इसे इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,dandruff,home remedies

दही

रूसी की समस्या में दही का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। ये रूसी की समस्या को दूर करने के साथ ही बालों को पोषित करने का भी काम करता है। एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इस पैक को स्कैल्प में लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,dandruff,home remedies

नारियल तेल

इसके लिए 2 बड़े नारियल तेल को हल्का गर्म करें। अब इसमें 1 कपूर की टिक्की का पाउडर मिलाएं। तैयार मिश्रण को स्कैल्प से पूरे बालों तक लगाएं। इसे 1 घंटा लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे डैंड्रफ की समस्या दूर होगी। रूखे-बेजान बाल रिपेयर होंगे। ऐसे में बाल सुंदर, घने, साफ व शाइनी नजर आएंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,dandruff,home remedies

नीम तेल

रूसी होने पर नीम का तैल लगाना बहुत लाभकारी साबित हुआ है क्योंकि नीम के तैल प्रकृति विटामिन ‘ई’ पाया जाता है जो बालों के रूखेपन को कम करता है तथा सिर की रूसी को जड़ से खत्म कर देता है। इसके लिए नीम के तेल मे यदि 1 गिरी कपूर की कूटकर मिलाकर लगाये तो दो हफ्ते के अन्दर रूसी खत्म हो जाती है। क्योंकि कपूर में शीत होती है जो सिर की खुजली को कम करने में मदद करती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,dandruff,home remedies

शहद

आप सिर से डैंड्रफ हटाने के लिए नींबू और शहद से हेयर पैक बनाकर लगा सकती है। यह स्कैल्प पर जमा गंदगी साफ करेगा। नींबू में मौजूद प्राकृतिक अम्ल रूसी भगाने में मदद करते हैं। शहद बालों का रूखापन दूर करके उसे मुलायम और शाइनी बनाएगा। इसके लिए एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच शहद और जरूरत अनुसार नींबू का रस मिलाएं। तैयार मिश्रण को 20-30 मिनट तक सिर पर लगाकर बाद में शैंपू कर लें।

ये भी पढ़े :

# स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस में दिखा हिना खान का परफेक्ट फिगर, फोटोज देख यूजर्स बोले- 'HOT'

# आज से ही दिनचर्या में अपना लें ये चीजें, सर्दियों में नहीं पड़ेंगे बीमार

# Diwali 2021: दिवाली के एक दिन पहले पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है ‘भूत चतुर्दशी’, जानें इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

# बेहद तकलीफदेह होता है माइग्रेन, इनके लिए जहर के समान है ये 7 आहार, करें परहेज

# शाहरुख खान हुए 56 के, बॉलीवुड के सितारों ने ऐसे किया विश, जानें-‘बादशाह’ के सफर के बारे में

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com