सर्दियों में एडियों का फटना हैं आम समस्या, इन देसी तरीकों से दूर होगी आपकी परेशानी

By: Ankur Thu, 28 Oct 2021 8:20:29

सर्दियों में एडियों का फटना हैं आम समस्या, इन देसी तरीकों से दूर होगी आपकी परेशानी

सर्दियों का मौसम दस्तक देने लगा हैं और ठंड अपना असर दिखाने लगी हैं। खासतौर से सर्दियों के दिनों में त्वचा पर बहुत बुरा असर पड़ता हैं। इन दिनों में एडियों के हालात बहुत बिगड़ जाते हैं और ये फटने लगती हैं। एडियों के फटने से इनमें दर्द होने के साथ ही ये पैरों की खूबसूरती को भी खत्म करती हैं। इससे बचने के लिए बाजार से कई तरह की क्रीम व अन्य चीजें मिलती है। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से एडियों के फटने की समस्या का सुलटारा किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,crack heels

नीम-हल्दी

इसके लिए नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाएं। अब इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर एड़ियों पर 10-15 मिनट तक लगाएं। बाद में पानी धोकर साफ कर लें। इनमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल आदि गुण एड़ियों को गहराई से पोषित करेंगे। इससे एड़ियों में नमी बरकरार रहने में मदद मिलेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,crack heels

नारियल तेल

रोजाना सोने से पहले गुनगुने नारियल तेल लेकर पैरों की मसाज करें। इसके बाद जुराबें पहनकर सो जाएं। अगली सुबह पैरों को धो लें। मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और डेड स्किन सेल्स साफ होंगे। साथ ही आपकी दिनभर की थकान दूर होगी। कुछ दिनों में ही आपको फर्क महसूस होगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,crack heels

नींबू और चीनी

इस उपाय को रोजाना 5 मिनट के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको नींबू के आधे टुकड़े और 3 चम्मच चीनी की जरूरत होगी। अब नींबू को चीनी में डुबोएं और एड़ियों पर रोजाना तब तक स्क्रब करें जब तक कि सभी दाने त्वचा में पिघल न जाएं। इसे सूखने दें और पानी से साफ करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,crack heels

टी ट्री ऑयल

आप एड़ियों को मुलायम व सुंदर बनाएं रखने के लिए टी-ट्री ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में 5-6 बूंदें टी-ट्री ऑयल, 1/2-1/2 जैतून और नारियल तेल मिलाएं। इसके बाद इसे फटी एड़ियों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,crack heels

पेट्रोलियम जेली

सोने से पहले एड़ियों की पेट्रोलियम जेली से मसाज करें। बाद में मोजे पहनकर सो जाएं। ऐसा लगातार कुछ दिन करने से फटी एड़ियां भर जाएगी‌। साथ ही पैरों पर पड़े घाव भी भर जाएंगे। ऐसे में आपको मुलायम व साफ पैर मिलेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,crack heels

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कई सौंदर्य लाभों के लिए किया जाता है। फटी एड़ी के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने पैरों को अच्छे से साफ करें और ताजा एलोवेरा जेल को अच्छे से लगाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,crack heels

केले का छिलका

आप फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए केले का छिलका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पैरों को धोकर साफ करें। फिर केले के छिलके को एड़ियों पर रगड़ें। 5 तक इससे मसाज करके गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। इससे आपको फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़े :

# अश्लील फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए सब्यसाची! काम पर लौटीं अनन्या, तीनों बच्चों के साथ दिखे अर्जुन

# अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं स्वस्थ तन और मन, दैनिक दिनचर्या में शामिल करें ये 6 आदतें

# मौसम में बदलाव के साथ ही होने लगती हैं सूखी खांसी, इन 8 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

# BB-15 : अनुषा से ब्रेकअप पर पहली बार बोले करण! इसलिए सोशल मीडिया पर छाए तेजस्वी और उमर रियाज

# हो चुकी हैं धीमी सर्दियों की शुरुआत, बंद पड़े ऊनी कपड़ों को निकाल इस तरह करें सफाई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com