हर बार पार्लर जाना नहीं होता आसान...सजने-संवरने के लिए घर भी है अच्छा, जानें ये Make-Up Tips

By: Nupur Rawat Tue, 03 Aug 2021 8:55:53

हर बार पार्लर जाना नहीं होता आसान...सजने-संवरने के लिए घर भी है अच्छा,  जानें ये Make-Up Tips

मेकअप करने का थोड़ा-बहुत शौक लगभग हर लड़की व् महिला को होता है। वहीं, हर बार
पार्लर जाकर मेकअप कराना संभव नहीं होता है। ऐसे में कभी अगर अचानक पार्टी या फंक्शन में जाना पड़ जाए तो परेशानी हो सकती है। इसलिए हर महिला को थोड़ी-बहुत सिंपल मेकअप की जानकारी होनी जरूरी है।

easy make up tips,tips to do make  up at home,beauty tips,beauty hacks

1. प्राइमर
मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाना जरूरी है। प्राइमर का इस्तेमाल चेहरे की त्वचा को मुलायम करने के लिए किया जाता है। साथ ही इससे चेहरे के रोम छिद्र भी कम दिखते हैं। प्राइमर किसी भी मेकअप का बेस होता है, जिससे लंबे समय तक मेकअप टिक सकता है। ध्यान रहे कि प्राइमर हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार ही खरीदें। ऑयली स्किन के लिए मैट, ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर और संवेदनशील त्वचा के लिए वाटर-बेस्ड प्राइमर चुनाव कर सकती हैं। वहीं, कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग या मैट दोनों ही तरह के प्राइमर उपयुक्त हो सकते हैं।

2. लाइट फाउंडेशन

प्राइमर के बाद अब फाउंडेशन की बारी आती है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो फाउंडेशन हमेशा
स्किन टोन से एक या दो शेड हल्का होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब मेकअप के लिए ब्रोंजर का उपयोग किया जाए तो फाउंडेशन उसमें पूरी तरह मिल जाए और परफेक्ट मेकअप लुक दे।

easy make up tips,tips to do make  up at home,beauty tips,beauty hacks

3. कंसीलर

प्राइमर और फाउंडेशन की तरह ही कंसीलर भी मेकअप का एक अहम हिस्सा है। कंसीलर का उपयोग चेहरे के काले घेरों, मुंहासों और दाग-धब्बों को छुपाने के लिए किया जाता है। रूखी से कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए लिक्विड और नॉर्मल से तैलीय त्वचा के लिए क्रीम बेस्ड कंसीलर का उपयोग उपयुक्त हो सकता है। हमेशा फाउंडेशन से एक शेड हल्का कंसीलर चुनें। सही मेकअप के लिए सही तरीके से कंसीलर लगाना आवश्यक है।

4. ब्लश/ब्रॉन्जर

वैसे तो हर कोई ब्लश या ब्रॉन्जर का इस्तेमाल नहीं करता है, लेकिन ये भी मेकअप का अहम् हिस्सा होते हैं। जहां ब्रॉन्जर चेहरे के फीचर्स को निखारने का काम कर सकता है। वहीँ ब्लश चेहरे पर ताजगीभरा ग्लो ला सकता है। ब्रॉन्जर हमेशा त्वचा की रंगत से एक टोन डार्क होना चाहिए।वहीं, ब्लश की बात करें तो हल्की रंग की त्वचा के लिए हल्की गुलाबी, पीच या हल्के कोरल रंग के ब्लश का चुनाव कर सकती हैं। गहरे रंगत के लिए डार्क गुलाबी, ब्राउनिश रेड या ब्रॉन्ज कलर चुन सकती हैं। चाहें तो इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट या कॉस्मेटिक शॉप में मेकअप एक्सपर्ट से भी जानकारी ले सकती हैं। साथ ही ब्रॉन्जर और ब्लश खरीदते वक्त त्वचा पर उसका ट्रायल करके भी देख सकती हैं। ब्रॉन्जर और ब्लशर मेकअप को आकर्षक बनाने के साथ-साथ चेहरे को आकार भी दे सकता है।

easy make up tips,tips to do make  up at home,beauty tips,beauty hacks

5. कॉम्पैक्ट पाउडर

अभी तक किए गए मेकअप को सेट करने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग अच्छा विकल्प हो सकता है। यह सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप उत्पादों में से एक है। यह हल्का होता है और चेहरे को हल्का कवरेज देने के लिए या मेकअप को सही फिनिश देने के लिए उपयोग किया जा सकता है। साथ ही यह मेकअप को देर तक टिकने में मदद कर सकता है। ध्यान रहे हमेशा अपनी स्किन टोन से मिलते-जुलते रंग का ही कॉम्पैक्ट पाउडर का उपयोग करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com