इन 6 तरीको से चहरे पर करें सौंफ का इस्तेमाल, मिलेगी बेदाग़ और खूबसूरत त्वचा

By: Ankur Sat, 13 Nov 2021 10:14:59

इन 6 तरीको से चहरे पर करें सौंफ का इस्तेमाल, मिलेगी बेदाग़ और खूबसूरत त्वचा

आपने देखा होगा कि होटल में खाने के बाद सौंफ दी जाती हैं जो कि सेहत के लिए अच्छी रहती हैं। सौंफ में फास्फोरस, सोडियम, कॉपर, जिंक, पोटेशियम, विटामिन के, विटामिन ए, विटामिन सी, प्रोटीन, विटामिन डी, विटामिन बी6, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में सौंफ अच्छी सेहत के साथ ही त्वचा की देखभाल के लिए भी काम आती हैं। सौंफ की मदद से बेदाग़ और खूबसूरत त्वचा की चाहत को पूरा किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको सौंफ के साथ कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर त्वचा को संवारा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,fennel for skin,skin care tips

शहद

इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास दलिया, सौंफ और शहद का होना जरूरी है। अब आप सौंफ को उबाकर उसके पानी को ठंडा करें और उसमें पिसा हुआ दलिया और शहद को मिलाएं। अब बने मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को त्वचा पर लगा रहने दें। उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से त्वचा पिंपल्स की समस्या दूर हो सकती है। बता दें कि सौंफ के अंदर एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में ये ना केवल मुंहासों की समस्या से छुटकारा दिला सकतें है बल्कि चेहरे को फ्रेश भी रख सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,fennel for skin,skin care tips

ओटमील

इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास ओटमील और सौंफ का होना जरूरी है। अब आप सौंफ के साथ ओटमील को उबालें और उसके पानी व सौंफ को ठंडा करें। ठंडा होने के बाद मिश्रण को पीस लें और कुछ सेकेंड के लिए मिश्रण को ऐसे ही रख दें। अब बने मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। 20 से 25 मिनट के लिए इस मिश्रण को त्वचा पर लगा रहने दें। जब मिश्रण सूख जाए तो त्वचा को साधारण पानी से धो लें। इससे ना केवल वॉटर रिटेंशन की समस्या को रोका जा सकता है बल्कि त्वचा पर चिपके जिद्दी बैक्टीरिया भी दूर हो सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,fennel for skin,skin care tips

दही

इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास दही और सौंफ का होना जरूरी है। अब आप सौंफ को उबाकर उसके पानी और सौंफ को ठंडा करें और उसमें दही को मिलाएं। अब बने मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। 20 से 25 मिनट के लिए इस मिश्रण को त्वचा पर लगा रहने दें। उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। इससे ना केवल बढ़ती उम्र को रोका जा सकता है बल्कि एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री रेडिकल्स से भी राहत दिला सकते हैं। झुर्रियों की समस्या को दूर करने में भी सौंफ आपके बेहद काम आ सकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,fennel for skin,skin care tips

टी ट्री ऑयल

इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास टी ट्री ऑयल की कुछ बूंद और सौंफ का होना जरूरी है। अब आप सौंफ को पानी में उबालें और उसके पानी और सौंफ को ठंडा होने दें और उसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं। अब बने मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। 15 से 20 मिनट के लिए इस मिश्रण को त्वचा पर लगा रहने दें। उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। इससे ना केवल चेहरे पर चिपकी गंदगी को दूर किया जा सकता है बल्कि मृत कोशिकाओं को भी दूर किया जा सकता है। बता दें कि इस पेस्ट से मुहांसों की समस्या से राहत मिल सकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,fennel for skin,skin care tips

सौंफ का पाउडर और पानी

इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास केवल सौंफ का होना जरूरी है। अब आप सौंफ को दरदरा पीस लें और उसमें पानी को मिलाएं। अब एक दरदरा पेस्ट तैयार करें और त्वचा पर स्क्रब लगाएं। अब हल्के-हल्के हाथों से सर्कुलर तरीके से 15 से 20 मिनट तक स्क्रब करें और बीच-बीच में पानी की कुछ छींटे मारते रहें। उसके बाद अपनी त्वचा को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से त्वचा का ब्लड फ्लो भी बढ़ता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,fennel for skin,skin care tips

एलोवेरा

इस मिश्रण को बनाने के लिए आपके पास सौंफ और एलोवेरा का होना जरूरी है। अब आप सौंफ को बारीक पीस लें और उसमें एलोवेरा को मिलाएं। अब पेस्ट को त्वचा पर लगाएं। मिश्रण को तकरीबन 15 से 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें। अब अपनी त्वचा को साधारण पानी से अच्छे से धो लें। इससे ना केवल चेहरे पर चिपचिपाहट दूर हो सकती है बल्कि त्वचा खिली-खिली और बेदाग नजरि आ सकती है। ऐसे में यदि आपकी त्वचा पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे हैं तो इस पेस्ट से अपने निशानों को दूर कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# गढ़चिरौली: महाराष्ट्र पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराए 26 नक्सली, 4 जवान घायल

# घर पर ही तैयार करें अनचाहे बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल स्क्रब, आजमाए ये 5 तरीके

# Delhi Air Pollution: केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए बंद किए स्कूल, 17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर भी रोक, सरकारी कर्मचारी भी घर से करेंगे काम

# T20 WC : युवराज और जाफर ने ऐसे लिए कोहली के मजे! हेडन ने बयां किया पाकिस्तानी टीम का दर्द

# इस दिग्गज ने की रुतुराज की तारीफ, सबा ने साधा चयन समिति पर निशाना, सिराज को याद आए पिता...

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com