दही लगा सकता है आपकी खूबसूरती में चार चांद, जानें इस्तेमाल के तरीके

By: Ankur Fri, 29 Oct 2021 9:46:45

दही लगा सकता है आपकी खूबसूरती में चार चांद, जानें इस्तेमाल के तरीके

चहरे की सुंदरता के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं जिसमें प्राकृतिक तरीकों का विशेष महत्व होता हैं जो अधिक लाभदायी माने जाते हैं। ऐसे में आप दही की मदद ले सकते हैं। दही में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी के अलावा कई जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो सेहत के साथ त्वचा के लिए भी लाभदायक साबित होता हैं। एक रिव्यू स्टडी की मानें तो फर्मेंटेड यानी किण्वित दुग्ध उत्पाद जैसे दही को खाने और स्किन पर लगाने से स्किन की सेहत बेहतर हो सकती है। दही स्किन को मॉइश्चराइज करके कोमल, मुलायम और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। आज इस कड़ी में हम आपको दही के इस्तेमाल के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे स्किन में नमी का स्तर बेहतर होता है, स्किन चमकदार बनती है और त्वचा का लचीलापन भी बेहतर होता है। किस तरह की स्किन के लिए दही के साथ किस चीज को मिलाकर लगाना ज्यादा फायदेमंद है, जानते हैं इसके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,curd beauty tips,curd on face

सनबर्न या टैनिंग हटाने के लिए दही और बेसन

धूप की तेज रोशनी और यूवी किरणों की वजह से अगर स्किन में टैनिंग या सनबर्न की समस्या हो गई हो तो इसके लिए दही या छाछ में थोड़ा सा बेसन मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके प्रभावित हिस्से पर यह मिश्रण लगाएं। करीब 1 घंटे तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। दही और बेसन का मिश्रण सनबर्न और टैनिंग को दूर करने के साथ ही जलन में भी राहत पहुंचाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,curd beauty tips,curd on face

टैनिंग कम कर रंग-रूप निखारने के लिए दही और आलू

दही और आलू का यह फेस पैक सभी तरह की स्किन टाइप के लिए अनुकूल माना जाता है। इसके लिए आप दही में कच्चे आलू को छीलकर मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें। जब यह मिश्रण सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें। दही और आलू का यह फेस पैक स्किन की रंगत को बेहतर करने, रंग-रूप निखारने और टैनिंग को कम करने में मदद करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,curd beauty tips,curd on face

स्किन को साफ कर आराम पहुंचाने के लिए दही और खीरा

तीन चौथाई कप सादी दही में आधा खीरा डालें और इसे मिक्सी में पीसकर बारीक पेस्ट जैसा बना लें। अब इस मिश्रण से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से 15 मिनट तक मसाज करें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। यह मिश्रण सभी स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है और इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकती हैं। नमी से भरपूर यह फेस पैक स्किन को हाइड्रेट करने, साफ करने और आराम दिलाने में मदद करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,curd beauty tips,curd on face

दाग-धब्बों को हटाने के लिए दही और नींबू का रस

अगर आपके चेहरे पर ठीक हो चुके मुंहासों का दाग रह गया है या फिर किसी और वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे नजर आ रहे हैं तो दही और नींबू के रस का मिश्रण इन धब्बों को हटाने में आपकी मदद कर सकता है। 1 चम्मच दही में आधा चम्मच नींबू के रस को एक बाउल में लेकर अच्छी तरह से मिलाएं और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर दाग-धब्बे वाले हिस्से पर लगाएं। ध्यान रहे कि यह मिश्रण आंखों में न जाए वरना जलन हो सकती है। मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,curd beauty tips,curd on face

स्किन की रंगत निखारने के लिए दही और हल्दी

दही और हल्दी दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर प्राकृतिक तत्व हैं जो आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं। सभी स्किन टाइप वाले लोग इस मिश्रण का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार कर सकते हैं। स्किन की रंगत को निखारने के लिए 2 चम्मच दही में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाएं और मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। दही और हल्दी का यह मिश्रण स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,curd beauty tips,curd on face

ड्राई स्किन के लिए दही और शहद

अगर आपकी त्वचा में नमी की कमी है स्किन ड्राई हो गई है तो आप 4 चम्मच दही में, 1 चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इस दही फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें और चेहरे को अच्छे से सुखा लें। दही और शहद के इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार सिर्फ वही लोग इस्तेमाल करें जिनकी स्किन ड्राई या नॉर्मल हो। ऑइली स्किन वाले इसे यूज न करें। कुछ ही दिनों में आपको अपने चेहरे पर चमक नजर आने लगेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,curd beauty tips,curd on face

झुर्रियां और बारीक रेखाएं हटाने के लिए दही और ओट्स

अगर आपके चेहरे पर समय से पहले ही बढ़ती उम्र के निशान जैसे- झुर्रियां और बारीक रेखाएं नजर आने लगी हैं तो इस प्रीमैच्योर एजिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको दही के साथ ओट्स को मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए। दही और ओट्स के इस स्क्रब को आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं। 2 चम्मच दही में 1 चम्मच ओट्स डालें और जब यह मिश्रण लुगदी जैसा हो जाए तो उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में चेहरे पर मसाज करें। स्क्रब को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

ये भी पढ़े :

# गर्दन, कोहनी और घुटने का कालापन आपकी सुंदरता को करता है कम, दूर करने के लिए काम आएंगे ये टिप्स

# संदीप पाटिल ने हार्दिक के चयन पर उठाए सवाल, जानें-अपनी तैयारियों पर क्या बोले कमिंस और मिल्ने

# पाना चाहते हैं झुर्रियों से निजात, डाइट में शामिल करें ये 8 आहार

# सेहत के लिए रामबाण है लौंग, सेवन से होते है ये चमत्‍कारी फायदे

# T20 WC : जीत से बची इंडीज की उम्मीद, बांग्लादेश का सफर खत्म! डायमंड डक पर आउट हुए रसैल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com