ब्यूटी टिप्स : खीरे से लोटेगी आपके चेहरे कि चमक...

By: Ankur Thu, 26 Oct 2017 11:15:41

ब्यूटी टिप्स : खीरे से लोटेगी आपके चेहरे कि चमक...

खीरे का प्रयोग चाहे आप खाकर करें या फिर चेहरे पर लगाकर, यह आपकी त्वचा के लिए काफी लाभदायक साबित होता है। ब्यूटी पार्लर जाकर खर्चा करने की बजाय घर में बिना किसी पैसे के खीरे के फेस पैक का निर्माण करना ज़्यादा अच्छा साबित होगा। गर्मियों में खीरे का प्रयोग त्वचा पर करने पर यह काफी बेहतरीन प्रभाव छोड़ता है। कुकुंबर यानी की खीरा लगाने से आपका चेहरा खूबसूरत होने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रहेगा। इसके अलावा स्किन को टाइट करना हो तो भी खीरा या उससे बना फेस पैक बहुत लाभदायक होता है। अगर खीरे से बना स्क्रबर प्रयोग किया जाए तो चेहरे पर पड़े ब्लैकहेड, आंखों के नीचे डार्क सर्कल और अंडर आई पफ भी दूर किया जा सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं खीरे से बने फेसपेक और मास्क के बारे में जो आपकी त्वचा को सुन्दर बनाये रखें।

* खीरे और दही से बना :

खीरे के अन्दर का गूदा को दहीं में अच्छे से मिलाकर 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, हल्का सूखने पर गुनगुने पानी से हल्का रगड़ कर धो लें। इससे त्वचा की तैलीय कोशिकायें रोमछिद्र सीबम को नियत्रंण में रखती है। और अन्दर पौषक तत्व मिल जाते हैं। इससे तैलीय त्वचा से छुटकारा मिलता है।

* शहद, नींबू और मिन्ट के साथ :

यह मिश्रण स्किन को अंदर से हाइड्रेट कर के ग्लो लाता है। इस पेस्ट को बनाने के लिये 4-5 चम्मच गाढा खीरे का पेस्ट लें और उसमें शहद और नींबू की कुछ बूंदे मिक्स कर दें। साथ ही पुदीने की कुछ पत्तियां लेकर उसे क्रश करें और उसके रस को भी इस पेस्ट में मिला दें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट तक के लिये लगाए।

cucumber,cucumber beauty benefits,beauty tips,beauty ,खीरे से लोटेगी आपके चेहरे कि चमक

* खीरा और टमाटर :

खीरे को छीलकर मसल लें। इसके बाद एक ब्लेंडर (blender) में खीरे और टमाटर को डालकर इनका पेस्ट बना लें। अब इस प्राकृतिक पेस्ट का प्रयोग अपने चेहरे पर करें और इसे आधे घंटे के लिए रहने दें। एक बार यह समय समाप्त हो जाने पर आप इसे धो सकते हैं। यह उपचार रूखी त्वचा वालों के लिए काफी अच्छा होता है। पर अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो इसमें मुल्तानी मिट्टी का मिश्रण कर लें। इससे आपकी रंगत भी निखरेगी, क्योंकि खीरे और टमाटर में काफी मात्रा में विटामिन सी होता है।

* एवोकाडो, टमाटर और शहद :

इस फ्रूट फेस पैक से अपने चेहरे की थोड़ी देर के लिये मसाज करें। खीरा, एवोकाडो और टमाटर को अच्छे से चॉप करें और इसमें शहद की कुछ बूंदे मिलाएं। इस फ्रूट फेस मास्क को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट तक के लिये छोड दें। जब यह फ्रूट मास्क चेहरे पर सूख जाए तब इसे रगड़ कर छुड़ा लीजिये। इससे चेहरे के दाग-धब्बे हटेगे और स्किन कोमल हो जाएगी।

* खीरा और चावल का पाउडर :

घर में मौजूद चावल को अच्छे से धोकर और सुखाकर पाउडर का रूप दे दें। चावल के पाउडर को आप दुकानों से भी खरीद सकते हैं। त्वचा के रंजक तत्व (pigmentation), अशुद्धियों और मुहांसों को दूर करने का यह काफी अच्छा तरीका साबित होता है। खीरे की बाहरी हरी परत के साथ ही इसके कुछ टुकड़ों को लें। अब खीरे के गूदे के साथ चावल के पाउडर को मिश्रित करें। इसमें आप सिलन्ट्रो (cilantro) भी मिश्रित कर सकते हैं क्योंकि यह आपकी त्वचा को ताजगी प्रदान करता है। इस फेस पैक में नींबू के रस की कुछ बूँदें भी मिलाएं। इन सबको अच्छे से मिश्रित करके अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर तक इसे चेहरे पर गोलाकार मुद्रा में घुमाते रहें और फिर गर्म पानी से धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com