तुलसी की पत्तियों से बने ये 5 फेस पैक गर्मियों में रखेंगे आपकी त्वचा का ख्याल, चेहरे पर आएगा निखार

By: Pinki Fri, 21 Apr 2023 10:37:46

तुलसी की पत्तियों से बने ये 5 फेस पैक गर्मियों में रखेंगे आपकी त्वचा का ख्याल, चेहरे पर आएगा निखार

गर्मियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं जिसमें गर्मी, धूल-मिटटी और पसीने की वजह से त्वचा को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस मौसम में रैशेज, सनबर्न, टैनिंग, एक्ने, मेलास्मा और सूरज भी कई तरह की एलर्जी का कारण बनता है। गर्मियों के मौसम में त्वचा का सही ख्याल रखना बेहद जरुरी हो जाता है. इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए गुणकारी तुलसी से जुड़े कुछ फेस पैक लेकर आए है जो चेहरे पर निखार लाने में मदद करेंगे. तुलसी में मौजूद विटामिन ए और सी त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। तो आइये जानते हैं इन फेस पैक के बारे में...

tulsi face pack,summer skincare,herbal face pack,ayurvedic skincare,natural face pack,cooling face pack,tulsi benefits for skin,homemade face pack,refreshing face pack,tulsi face mask for summer

नीम और तुलसी फेसपैक

नीम और तुलसी का मिश्रण आपकी त्वचा पर निखार ला सकता है। नीम त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को साफ करने में असरकारी साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए तुलसी और नीम की बराबर मात्रा में पत्तियां लें। इन पत्तियों को अच्छे से पीसें और अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा ग्लो करेगी।

tulsi face pack,summer skincare,herbal face pack,ayurvedic skincare,natural face pack,cooling face pack,tulsi benefits for skin,homemade face pack,refreshing face pack,tulsi face mask for summer

तुलसी और शहद फेसपैक

तुलसी और शहद से तैयार फेसपैक आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह फेसपैक बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए तुलसी की कुछ पत्तियों को अच्छे से पीस लें। अब इस पेस्ट को शहद में मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद अपना चेहरा साफ कर लें। इस फेसपैक के इस्तेमाल से त्वचा पर ग्लो नजर आएगा। साथ ही चेहरे की झुर्रियां भी कम होंगी।

tulsi face pack,summer skincare,herbal face pack,ayurvedic skincare,natural face pack,cooling face pack,tulsi benefits for skin,homemade face pack,refreshing face pack,tulsi face mask for summer

तुलसी और गुलाब जल फेसपैक

गुलाबजल का इस्तेमाल अधिकतर फेसपैक को तैयार करने में किया जाता हैं। गुलाबजल आपकी त्वचा पर अंदर से निखार लाता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए तुलसी की कुछ पत्तियों को अच्छे से पीस लें। अब इसमें गुलाबजल की कुछ बूंदे मिला लें। करीब 15 मिनट के लिए इस फेसपैक चेहरे पर लगा रहने दे। इसके बाद अपना चेहरा साफ कर लें। इस फेसपैक की मदद से आपकी त्वचा की परेशानी दूर हो जाएगी।

tulsi face pack,summer skincare,herbal face pack,ayurvedic skincare,natural face pack,cooling face pack,tulsi benefits for skin,homemade face pack,refreshing face pack,tulsi face mask for summer

हल्दी और तुलसी फेसपैक

हल्टी में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, तो आपकी त्वचा पर किसी तरह का इंफेक्शन नहीं होने देता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से चेहरे की रंगत में भी निखार आता हैं। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए तुलसी की कुछ पत्तियां लें। इस पत्तियों को अच्छे से पीसने के बाद इसमें 1 चुटकी हल्दी पाउ़डर मिलाएं। इस फेसपैक को करीब 10 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी रंगत में निखार आएगा।

tulsi face pack,summer skincare,herbal face pack,ayurvedic skincare,natural face pack,cooling face pack,tulsi benefits for skin,homemade face pack,refreshing face pack,tulsi face mask for summer

तुलसी और दही फेसपैक

गर्मियों के सीजन में दही और तुलसी से तैयार फेसपैक आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए आपको तुलसी के पेस्ट में आधा चम्मच दही मिक्स करना है। इस फेसपैक को करीब 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो आएगा। साथ ही गर्मियों में त्वचा पर होने वाली परेशानी दूर होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com