रात में सोने से पहले जरूर लगाएं ये 8 फेस पैक्स, निखर जाएगी आपकी त्वचा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Oct 2021 10:21:14

रात में सोने से पहले जरूर लगाएं ये 8 फेस पैक्स, निखर जाएगी आपकी त्वचा

30 वर्ष की उम्र के बाद त्वचा की खास देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है। त्वचा की देखभाल न करने से त्वचा बेजान दिखने लगती है। वैसे तो बाजार में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं जो खासतौर पर 30 प्लस महिलाओं के लिए तैयार किए जाते हैं। लेकिन, अगर हम घरेलू नुस्खों की बात करे तो यह सस्ते तो होते ही है साथ ही इनका कोई साइडइफेक्ट्स नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे जिन्हें आप रात में सोने से पहले लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर निखार और चमक नजर आने लगेगी।

skin care tips,glowing skin,homemade night packs,night packs,beauty,beauty tips,skin beauty,skin care

ग्लिसरीन, लेमन और रोज वॉटर

सबसे पहले आप रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले। इसके बाद ग्लिसरीन, लेमन और रोज वॉटर का मिश्रण आप चेहरे पर लगा सकते है। चेहरे पर इस मिश्रण को लगाने के बाद आप 10 मिनट तक चेहरे पर हल्की मसाज करे। इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से साफ करे। ऐसा नियमित करने से आपके चेहरे पर अनोखी चमक आ जाएगी। अगर आपकी त्वचा ड्राय है तो आपके लिए यह फेस पैक बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। इस फेस पैक को आप रोज रात में सोने से पहले लगा सकती हैं।

skin care tips,glowing skin,homemade night packs,night packs,beauty,beauty tips,skin beauty,skin care

मलाई और गुलाब जल

आप गुलाब जल के साथ मलाई मिला कर एक पेस्ट तैयार कर ले। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। इसके बाद चेहरे को 10 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।

skin care tips,glowing skin,homemade night packs,night packs,beauty,beauty tips,skin beauty,skin care

विटाइमिन ई कैप्सूल और गुलाब जल

त्वचा के लिए विटामिन ई बेहद फायदेमंद है। बाजार में विटाइमिन ई युक्त कैप्सूल भी मिलते हैं। इन्हें आप गुलाब जल के साथ मिला कर मिश्रण को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। इसके बाद हलके हाथों से चेहरे पर मसाज करे और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो ले। ऐसा करने से चेहरे की खोई चमक दोबारा आ जाती हैं।

skin care tips,glowing skin,homemade night packs,night packs,beauty,beauty tips,skin beauty,skin care

अंडा और दही

अंडा सेहत को तो फायदा पहुंचाता ही है इसका चेहरे पर इस्तेमाल करना भी फायदेमंद रहता है। त्वचा पर निखार लाने के लिए आप अंडे के सफेद भाग को दही में मिलाएं और इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर रखें। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से साफ करें। ऐसा रोज करने से कुछ ही दिनों में आपको त्वचा में निखार और चमक नजर आने लगेगी।

skin care tips,glowing skin,homemade night packs,night packs,beauty,beauty tips,skin beauty,skin care

केला और दही

केला आपके चेहरे की खोई चमक को दोबारा लौटा सकता है। ऐसे में सबसे पहले आप केले को अच्छी तरह से मैश करे ले। इसके बाद इसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले। इसके बाद आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले। आधा घंटे चेहरे पर लगे रहने के बाद साफ पानी से धो ले। ये मास्क आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगा।

skin care tips,glowing skin,homemade night packs,night packs,beauty,beauty tips,skin beauty,skin care

नींबू और दूध क्रीम

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा चम्मच डेयरी क्रीम लें और इसे एक चौथाई चम्मच नींबू के रस के साथ अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं और रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह आप चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। दूध क्रीम में मौजूद प्राकृतिक फैटी एसिड आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा और नींबू अपने ब्लीचिंग गुणों के साथ त्वचा को टोन और निशान को दूर करने में मदद करेगा।

skin care tips,glowing skin,homemade night packs,night packs,beauty,beauty tips,skin beauty,skin care

एलोवेरा और ग्लिसरीन

एलोवेरा को चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे और दाने गायब हो जाते हैं। साथ ही चेहरा काफी साफ और चमकदार दिखने लगता है। ऐसे में इस पेस्ट को बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिला ले। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए। 20 मिनट इस पेस्ट को चेहरे पर लगे रहने के बाद धो लें।

skin care tips,glowing skin,homemade night packs,night packs,beauty,beauty tips,skin beauty,skin care

टमाटर और नींबू

टमाटर एंजाइमों से भरे हुए हैं जो एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं। ये मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करते हैं। अगर आपकी त्वचा तैलीय या मुंहासे वाली है, तो टमाटर आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है। ऐसे में इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को अच्छी तरह से मसल ले इसके बाद इसमें दो बड़े चम्मच नींबू मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छे से मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाए। बीस मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगे रहने के बाद ठंडे पानी से धो लें और ग्लोइंग त्वचा पाएं।

ये भी पढ़े :

# Diwali 2021 : करना चाहते है प्रभु के दर्शन, घूम आए भगवान श्रीराम के ये 7 प्रसिद्द मंदिर

# Diwali 2021 : पिम्पल्स बिगाड़ रहे हैं आपके चहरे की खूबसूरती, आजमाए ये बेहतरीन घरेलू उपाय

# सर्दियों में एडियों का फटना हैं आम समस्या, इन देसी तरीकों से दूर होगी आपकी समस्या

# अच्छी सेहत के लिए जरूरी हैं स्वस्थ तन और मन, दैनिक दिनचर्या में शामिल करें ये 6 आदतें

# मौसम में बदलाव के साथ ही होने लगती हैं सूखी खांसी, इन 8 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत

# हो चुकी हैं धीमी सर्दियों की शुरुआत, बंद पड़े ऊनी कपड़ों को निकाल इस तरह करें सफाई

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com