ये 6 मेकअप रिमूविंग मिसटेक्स पहुंचा सकती हैं स्किन को नुकसान, रखें इनका ध्यान

By: Ankur Fri, 28 Jan 2022 7:34:13

ये 6 मेकअप रिमूविंग मिसटेक्स पहुंचा सकती हैं स्किन को नुकसान, रखें इनका ध्यान

जब भी कभी किसी समारोह या पार्टी में शामिल होने के लिए महिलाएं तैयार होती हैं तो त्वचा के हर हिस्से पर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं ताकि उनके लुक में निखार आ सकें। लेकिन त्वचा की सेहत बनाए रखने के लिए जरूरी हैं कि रात को सोने से पहले मेकअप को हटाया जाए अन्यथा यह आपको उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखाना शुरू कर देगा। अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं मेकअप हटाते समय कई गलतियां कर बैठती हैं जिसकी वजह से जिससे उन्हें फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं मेकअप रिमूविंग मिसटेक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

makeup removing mistakes damages the skin,beauty tips,beauty hacks


गलत प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना

मेकअप रिमूव करना जरूरी है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी स्किन के साथ बिल्कुल भी हार्श ना हों। मेकअप रिमूव करते समय आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि आपकी फेस की स्किन बेहद नाजुक होती है। इसलिए, अगर आप गलत प्रॉडक्ट की मदद से मेकअप रिमूव करती हैं या फिर स्किन को खींचकर या जोर से रगड़कर मेकअप रिमूव करती हैं तो इससे आपकी स्किन को काफी नुकसान होता है। इसलिए हमेशा मेकअप रिमूव करते समय हार्श केमिकल्स के इस्तेमाल से बचें। साथ ही ऐसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन के नेचुरल पीएच लेवल को डिस्टर्ब ना करें।

मेकअप वाइप्स से मेकअप रिमूव करना

यह गलती हममें से अधिकतर महिलाएं यह गलती करती हैं। वह मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल करके मेकअप रिमूव करती हैं। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले आपको यह जानना चाहिए कि यह ना केवल आपके स्किन के पीएच लेवल को डिस्टर्ब करते हैं, बल्कि यह केवल मेकअप पार्टिकल्स को ब्रेक करते हैं। जिससे मेकअप पूरी तरह से रिमूव नहीं होता। मेकअप पार्टिकल्स स्किन पर रह जाने के कारण यह स्किन को लगातार डैमेज करते रहते हैं। इसलिए, जब आप मेकअप को क्लीन कर रही हैं तो वाइप्स की जगह डबल क्लींजर तकनीक को यूज करने पर फोकस करें। यह आपकी स्किन को अच्छी तरह साफ करते हैं। इस तकनीक में पहले ऑयल क्लींजर की मदद से स्किन को साफ किया जाता है। उसके बाद रेग्युलर क्लींजर की मदद से स्किन की सफाई की जाती है।

makeup removing mistakes damages the skin,beauty tips,beauty hacks

आई मेकअप रिमूव करते समय जल्दबाजी करना

आई मेकअप रिमूव करते समय हममें से अधिकतर महिलाएं गलती करती हैं। दरअसल, आईज पर अक्सर हैवी मेकअप किया जाता है, साथ ही वाटरप्रूफ मेकअप को प्राथमिकता दी जाती है। इसलिए इसे रिमूव करते समय आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा। कभी भी एकदम से लाइनर व काजल को क्लीन करने की कोशिश ना करें और ना ही आंखों को खींचकर मेकअप साफ करें। इससे ना केवल आई एरिया के आसपास ब्रेकआउट होने की संभावना रहेगी, बल्कि आई एरिया के आसपास फाइन लाइन्स आदि भी जल्द ही विजिबल होने लगेंगे।

क्लींजर से आई मेकअप रिमूव करना

जिस तरह आप मेकअप करते समय अलग-अलग मेकअप प्रॉडक्ट व ब्रशेस का इस्तेमाल करती हैं, ठीक उसी तरह उसे क्लीन करने के लिए भी आपको अलग प्रॉडक्ट की जरूरत होगी। आमतौर पर, आई मेकअप अधिक जिद्दी होता है और अगर आप फेशियल क्लींजर की मदद से इसे क्लीन करती हैं तो इससे उसे रिमूव करने के लिए आपको अपनी स्किन के साथ हार्श होना पड़ेगा और आपकी आंखों व आसपास के एरिया को नुकसान होगा। इसलिए आप आई मेकअप रिमूवर की मदद से आई मेकअप हटाएं। यह खासतौर से, आई मेकअप को हटाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं।

makeup removing mistakes damages the skin,beauty tips,beauty hacks

लिपस्टिक को लास्ट में क्लीन करना

आपको लिप मेकअप बाद में रिमूव करना चाहिए या नहीं, यह आपके लिप कलर पर भी निर्भर करता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने बोल्ड लिपस्टिक को अप्लाई किया है तो ऐसे में बाद में लिपस्टिक को क्लीन करने की भूल ना करें। अगर आप ऐसा करेंगी तो मेकअप रिमूव करते समय लिपस्टिक आपके फेस पर फैल जाएगी और आपका काम बढ़ जाएगा। इसलिए लिपस्टिक को पहले क्लीन करें।

आखिरी में फेस वॉश ना करना

यह तो हम सभी जानते हैं कि मेकअप क्लीन करने के लिए मार्केट में अलग मेकअप रिमूवर अवेलेबल हैं, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप केवल मेकअप रिमूवर से ही पूरी तरह मेकअप को क्लीन कर सकती हैं। अगर आप लास्ट में फेस वॉश नहीं करतीं, तो इससे मेकअप के कुछ पार्टिकल्स व गंदगी आदि चेहरे पर रह जाती है, जो वास्तव में उसे डैमेज कर सकती है। इसलिए पहले मेकअप को रिमूव करें और फिर फेस वॉश करें। अगर संभव हो तो आप गर्म तौलिये से भाप लेने की भी कोशिश करें। यह आपकी स्किन को अतिरिक्त लाभ पहुंचाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com