डाइट में शामिल करें ये कोलेजन बूस्टिंग 11 सुपरफूड्स, त्वचा की करेंगे सुरक्षा

By: Pinki Sun, 23 Apr 2023 2:34:17

डाइट में शामिल करें ये कोलेजन बूस्टिंग 11 सुपरफूड्स, त्वचा की करेंगे सुरक्षा

गर्मी में आमतौर पर धूल और गन्दगी के कारण त्वचा संबंधी परेशानियां अधिक बढ़ जाती हैं। गर्मियों के मौसम में अत्यधिक पसीना आने की वजह से धूल के कण व अन्य प्रदूषक त्वचा में चिपकते हैं, जो कई परेशानियों का कारण बनते हैं। ऐसे में अगर आप तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल के बाद भी कोई सुधार नजर नहीं आ रहा, तो आपके शरीर में कोलेजन की कमी हो सकती है। आपको बता दे, कोलेजन एक प्रकार का नेचुरल प्रोटीन है, जो शरीर में प्राकृतिक रूप से मौजूद होता है। यह केवल त्वचा को ही नहीं बल्कि बोन, हेयर, मसल्स, टेंडॉन्स और लिगामेंट्स के लिए बिल्डिंग ब्लॉक की तरह काम करता है। धूम्रपान की लत, सूरज की हानिकारक किरणें, हाई शुगर फूड्स और बाहरी प्रदूषण यह सभी कोलेजन के उत्पादन को प्रभावित करती हैं। जिसकी वजह से त्वचा संबंधी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालाकि, कुछ खाद्य पदार्थों के सेवन से शरीर में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं ऐसे ही 11 खाद्य पदार्थों के बारे में जो कोलेजन प्रोडक्शन में आपकी मदद करेंगे और त्वचा को सन प्रोटेक्शन देने के साथ ही समग्र सेहत को बनाये रखने में आपकी मदद करेंगे।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

चिकन

चिकन उन खाद्य पदार्थों में से एक है जिनमें सबसे अधिक मात्रा में कोलेजन पाया जाता है। एक पूरे चिकन में पर्याप्त मात्रा में कनेक्टिव टिश्यू मौजूद होता है, जिससे कोलेजन प्राप्त किया जा सकता है। इसकी ऊतक की संयोजी संरचना के कारण इसे स्टेक रूप में खाने की सलाह दी जाती है।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

मछली

मछली को कोलेजन का बेहतरीन स्रोत माना जाता है। खारे और ताजे दोनों ही पानी की मछलियों में अमीनो एसिड की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। एमिनो एसिड शरीर में कोलेजन प्रोडक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मछलियों की हड्डी एवं लिगामेंट में कोलेजन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। साथ ही मछली के हेड, आईबॉल और स्कल्स में सबसे ज्यादा कोलेजन मौजूद होता है।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

आंवला

आंवला एक सुपर फ़ूड है और इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जो एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हुए त्वचा की सेहत की सेहत का ख्याल रखती है। इसके साथ ही यह मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है और इम्युनिटी बूस्टर के रूप में काम करता है।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

टमाटर

टमाटर में पॉवरफुल एंटीऑक्सिडेंट लाइकोपीन पाया जाता है। यह हमारी त्वचा की खतरनाक अल्ट्रावायोलेट किरणों से सुरक्षा करता है। क्योंकि ये किरणें इतनी खतरनाक होती हैं कि त्वचा को डैमेज कर देती हैं। इनके कारण स्किन पर पिगमेंटेशन, फाइन लाइन्स और झुर्रियां आ जाती हैं। इन किरणों से टमाटर त्वचा को बचाता है और डैमेज स्किन को हील भी करता है। आप चाहें तो टमाटर खाने के साथ इसे फेस पर भी लगा सकते हैं।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

बीन्स

बीन्स हमारी त्वचा की चमक बरकरार रखने में काफी मददगार होता है। अमीनो एसिड से युक्त बीन्स में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है। इससे कोलेजन को सिंथेसिस होने में हेल्प होती है। बीन्स में कॉपर सेल्स को रीजेनरेट और कोलेजन प्रोडक्शन को बूस्ट करने की भी पॉवर होती है।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

दूध

दूध, दही, पनीर, मख्खन और अन्य डेयरी उत्पादों में जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिंक एक ऐसा मिनिरल है जो शरीर में कोलेजन के उत्पादन को बढ़वा देता है। शरीर में कोलेजन की एक उचित मात्रा बनाये रखने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

दाल

दाल सुपर हेल्दी होती है। दाल में कॉपर, मैंगनीज सहित कई आवश्यक पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा मौजूद होती है। कॉपर और मैंगनीज दोनों ही कोलेजन के उत्पादन के लिए आवश्यक एंजाइम को एक्टिव करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

खट्टे फल

शरीर में विटामिन सी की कमी कोलेजन के उत्पादन को कम कर देती हैं। इसलिए, शरीर में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा होना बेहद जरुरी है। संतरा, अंगूर, नींबू जैसे खट्टे फल विटामिन सी से भरपूर होते हैं। उचित परिणाम के लिए नियमित रूप से इन फलों का सेवन करें।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

एवोकाडो

एवोकाडो त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने में भी मदद करता है। एवोकाडो में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स, विटामिन ए, बी, के, ई और अन्य एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं जो इसे स्वस्थ त्वचा के लिए बेहद जरूरी हैं। बेदाग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए एवोकाडो का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसे अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं या फिर इसका पल्प निकालकर सीधे स्किन पर लगा सकते हैं।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

काजू

काजू में जिंक और कॉपर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, यह दोनों पोषक तत्व शरीर में कोलेजन बनाने की क्षमता को बढ़ा देते हैं। उचित परिणाम के लिए नियमित रूप से एक मुठ्ठी काजू खाएं।

collagen-rich foods,foods that boost collagen production,skin health and collagen,collagen synthesis and nutrition,collagen-boosting diet,healthy skin through nutrition,foods for youthful skin,skin elasticity and collagen,nutrients for skin health,anti-aging foods

एग व्हाइट

एग व्हाइट में प्रोलिन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जो कोलेजन उत्पादन के लिए आवश्यक अमीनो एसिड में से एक हैं। ऐसे में इसका नियमित रूप से सेवन सेहत के लिए अलग-अलग रूपों में फायदेमंद होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com