हफ्ते के सातों दिन कौन से रंग के कपडे पहने

By: Megha Wed, 07 June 2017 12:34:34

हफ्ते के सातों दिन कौन से रंग के कपडे पहने

हमारी जिनदगी मे रंग बहुत महत्वपूर्ण होते है I रंग हमारी जिनदगी मे इस कदर शामिल है जिनके बगेर हम अपनी जिनदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते है I हिन्दू शास्त्रानुसार यह मान्यता है की हफ्ते के सात दिन किसी न किसी देवता के नाम पर है, और इसके अनुसार कपडे पहनना अपने आप को देवताओ के नजदीक पाते है I और उनका आशीर्वाद हमेशा हमे मिलता रहता है I यहां तक कि हमारे सौर मंडल के ग्रह भी रंगों से प्रभावित होते हैं, और यही ग्रह हम पर बहुत बड़ा प्रभाव भी डालते हैं। इसलिए हम रंगों के बिना नहीं रह सकते है I तो आइये जाने हफ्ते के कौनसे दिन किस रंग के कपडे पहनने चाहिए ........

सोमवार-सफेद

which color of clothes to be wear on which day of a week,wearing clothes according to days in a week,dress color according to days,lucky color of the day,color of the day astrology

सोमवार शिवजी का दिन मतलब शीतल, शांत और चन्द्र दिन रहता हैI इस दिन सफ़ेद और एकदम हल्के रंग का वस्त्र पहनाना फायदेमंद होता है, जैसे सफेद, सिल्वर, क्रीम, हल्का गुलाबी, हल्का नीला, और हल्का पीलाI सारे सफ़ेद और सौम्य रंग जो आँखों को शीतलता देI इस रंग को पहनने से दिन शीतल, शांत और अच्छा निकलता हैI

मंगलवार- सिंदूरी रंग

which color of clothes to be wear on which day of a week,wearing clothes according to days in a week,dress color according to days,lucky color of the day,color of the day astrology


बजरंग बलि का वार इस दिन भगवा, संतरा, संतरा-पीला, सिंदूरी-संतरा जैसे रंग पहनना फायदेमंद होता है I यह रंग दिन को स्फुर्ति और वीरता प्रदान करता है और दिन को आकर्षक बनाता हैI

बुधवा-हरा रंग

which color of clothes to be wear on which day of a week,wearing clothes according to days in a week,dress color according to days,lucky color of the day,color of the day astrology

गणेशजी का दिन कहा जाता हैI गणेशजी को हरा रंग प्रिय होता हैI इसलिए बुधवार को हरे रंग का वस्त्र पहनेI इस दिन बुध ग्रह भी इसी रंग में दिखाई देता हैI यह रंग पहनने से आपका दिन मंगल होगा I विद्या और ज्ञान से परिपूर्ण बीतेगा I

गुरुवार- पीला रंग

which color of clothes to be wear on which day of a week,wearing clothes according to days in a week,dress color according to days,lucky color of the day,color of the day astrology

विष्णु और साईं बाबा का दिन माना जाता हैI इन दोनों को ही पीला रंग पसंद होता हैI इसलिए गुरूवार को पीला रंग धारण करना फायदेमंद होता हैI इसके अलावा सुनहरा नारंगी रंग पहन सकते हैI

शुक्रवार-लाल रंग

which color of clothes to be wear on which day of a week,wearing clothes according to days in a week,dress color according to days,lucky color of the day,color of the day astrology


यह दिन जगतजननी और देवीयों का दिन माना जाता है और देवियों को सबसे ज्यादा लाल रंग प्रिय होता हैI वैसे तो इस दिन सारे गहरे रंग के वस्त्र पहन सकते हैंI लेकिन लाल रंग धारण करना अच्छा रहेगाI

शनिवार -काला

which color of clothes to be wear on which day of a week,wearing clothes according to days in a week,dress color according to days,lucky color of the day,color of the day astrology

शनिवार शनि देव का दिन होता हैI इस दिन गहरा काला, गहरा नीला, गहरा भूरा, गहरा हरा, जामुनी, बैंगनी, जो काला सामान दिखाई दे वैसे रंग के कपडे धारण करना अच्छा और लाभदायक रहता है I

रविवार- सुनहरा रंग

which color of clothes to be wear on which day of a week,wearing clothes according to days in a week,dress color according to days,lucky color of the day,color of the day astrology

सूर्य देव का दिन कहा जाता हैI इस दिन सुनहरा रंग पहन सकते है जो स्वभाव को तेज़ बनाता है I

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com