ये संकेत बताते हैं कि आपसे नाराज हैं आपके पूर्वज, करें उचित उपाय

By: Ankur Tue, 13 Sept 2022 07:33:55

ये संकेत बताते हैं कि आपसे नाराज हैं आपके पूर्वज, करें उचित उपाय

मृत पूर्वजों की आत्मा को शांति मिले इसलिए पितृपक्ष के दौरान श्राद्ध किए जाते हैं। इस साल पितृपक्ष 10 सिंतबर 2022 से शुरू हुआ है और 25 सितंबर 2022 को सर्वपितृ अमावस्या के साथ समाप्त होगा। पितृलोक में स्थान प्राप्त कर पितर हर वर्ष श्राद्ध पक्ष में अपने वंशजों को देखने आते हैं और उस वक्त वे उन्हें आशीर्वाद देते है या श्राप देकर चले जाते हैं। पितरों के आशीर्वाद से घर में सुख-शांति बनी रहती हैं और उनकी नाराजगी से घर में संकट और समस्या का दौर जारी रहता हैं। अब सवाल उठता हैं कि कैसे पता करें पितर उनसे नाराज हैं। तो हम आपको बता दें कि जीवन में कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि आपके पितर नाराज हैं। आज हम आपको उन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

हर काम में रुकावट आना


ऐसी मान्यता है कि यदि आप जो भी कार्य कर रहे हैं, उसमें रुकावट आ रही है और कोई भी कार्य संपन्न नहीं होता है तो इसे पितरों के नाराज होने या पितृदोष का लक्षण माना जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,pitar,bad signs

घर में पीपल का पौधा उगना

हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को बहुत पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा करने का विधान है। लेकिन इस पौधे को घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है। यदि पीपल का पौधा घर के किसी भी कोने में अचानक निकल आए तो समझें कि पितर आपसे नाराज हैं और आपके घर में पितृ दोष है। ऐसे में आपको पितरों की शांति के उपाय करने की सलाह दी जाती है।

संतान से जुड़ी बाधाएं


अगर आपकी संतान आपकी बात नहीं सुनती या वह विरोधी हो गई है तो इसका मतलब है कि पितर आपसे नाराज है। पितर जब नाराज होते हैं तो इस तरह के लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं।

गृहकलह रहना


घर में थोड़ी-बहुत खटपट तो चलती रहती है लेकिन यदि रोज ही गृहकलह हो रही है तो यह समझा जाता है कि पितृ आपसे नाराज हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,pitar,bad signs

शादी में बाधाएं आना

अगर आपकी शादी में बाधाएं आ रही हैं या शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाती है या वैवाहिक जीवन में नकई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो यह पितृ दोष का एक कारण हो सकता है।

सपने में पितरों को नाराज या रोते हुए देखना


यदि आप सपने में कभी अपने पूर्वजों को नाराज या रोता हुआ देखते हैं तो आपको सचेत हो जाना चाहिए। दरअसल ये आपके पितरों की नाराजगी का संकेत हो सकता है। यदि आप आइए सपना देखें तो आपको पितरों की पसंद की कोई चीज दान में देनी चाहिए। ये इस बात का भी संकेत है कि आपके पितरों की कोई इच्छा अधूरी है और वो उसे आपके माध्यम से पूरा कराना चाहते हैं।

खुद को समस्याओं में उलझा हुआ समझना


अगर आपके घर का मुखिया किसी भी कार्य के बारे में अत्यधिक सोच रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में पितृ दोष है। ऐसे में आपको पितरों की शांति के उपाय के साथ पितृ दोष मुक्ति के उपाय करने चाहिए। ऐसी मान्यता है कि यदि पितृ नाराज हैं तो आप जीवन में किसी आकस्मिक नुकसान या दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। आपका रुपया जेलखाने या दवाखाने में ही बर्बाद हो जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com