हथेली की ये रेखाएं दर्शाती हैं कि हाथ में नहीं टिकता पैसा, धन संचय में होती हैं परेशानी

By: Ankur Mundra Wed, 29 Sept 2021 08:30:23

हथेली की ये रेखाएं दर्शाती हैं कि हाथ में नहीं टिकता पैसा, धन संचय में होती हैं परेशानी

व्यक्ति के जीवन में पैसा बहुत मायने रखता हैं जिसे सही समय के लिए संचित करना भी जरूरी है ताकि जरूरत पड़ने पर काम आए। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि कुछ लोगों के पास पैसा टिक नहीं पाता हैं। इन लोगों के आए दिन कई परेशानियां आती रहती हैं जिस वजह से धन की हानि होती हैं और पैसा संचित नहीं हो पाता हैं। व्यक्ति की हथेली कई चीजें दर्शाती हैं जिसमें से कुछ संकेत इससे भी जुड़े होते हैं कि पैसा टिकेगा या नहीं। तो आइये जानते हैं हथेली के उन संकेतों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,financial losse

धन की कमी से रुक जाते हैं इनके सारे कार्य

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार भाग्य रेखा का टूटकर चलना, धब्बे युक्त होना, शनि, बुध तथा मंगल का अशुभ स्थिति में होना। जातकों के ल‍िए काफी हान‍िकारक होता है। ऐसे जातक नौकरी करें या फ‍िर व्‍यवसाय इन्‍हें हर जगह धन हान‍ि होती ही रहती है। यही नहीं अगर ये क‍िसी की मदद से धन संचय कर भी लें तो अचानक ही क‍िसी के बीमार पड़ने या फ‍िर कार्यक्षेत्र में धन संबंध‍ी द‍िक्‍कतों से दो-चार होने से इनका सारा संच‍ित धन खर्च हो जाता है।

इनके जीवन में धन खर्च लगा ही रहता है

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार भाग्य रेखा मस्तिष्क रेखा पर रुकी हो, दोनों का जोड़ लंबा हो। साथ ही अंगूठा कम खुलता हो। या फ‍िर हथेली में शनि और सूर्य पर्वत दबे हों तो जातकों के पास धन का आवागमन बना रहता है। लेक‍िन इसके साथ ही धन खर्च भी होता रहता है। कहते हैं क‍ि इनके जीवन में धन संचय तो नहीं हो पाता लेक‍िन जरूरत पड़ने पर धन की कमी भी नहीं होती। कहीं न कहीं से धन का जुगाड़ हो ही जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,financial losse

रेखाओं की यह स्थिति धन के ल‍िए नुकसानदायक

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार जीवन रेखा गोल व हाथ नरम हो और गुरु व शनि की स्थिति अच्छी हो। तो यह शुभ संकेत होता है। मान्‍यता है क‍ि ऐसे जातकों के जीवन में पैसों की कमी नहीं होती लेकिन भाग्य रेखा का अंत हृदय रेखा या मस्तिष्क रेखा पर हो तो यह अशुभ संकेत होता है। कहते हैं क‍ि ऐसे जातक धन संचय करने के क‍ितने भी प्रयास कर लें लेक‍िन क‍िसी न क‍िसी कारण के धन हान‍ि होती ही रहती है।

भाग्‍य रेखा की इस स्थिति से होती है धन हान‍ि

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार भाग्य रेखा के ऊपर काले तिल या दाग-धब्बे होने से जातकों को कई प्रकार के कष्‍ट झेलने पड़ सकते हैं। मान्‍यता है क‍ि ऐसे जातकों को नौकरी हो या फ‍िर व्‍यवसाय हर जगह धन की हान‍ि होती ही रहती है। हालांक‍ि समय रहते ही अगर ज्‍योत‍िषीय उपाय कर ल‍िए जाएं तो धन हान‍ि से कुछ राहत भी म‍िल सकती है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com