बच्चों का दिल जीतने के लिए इस तरह घर पर ही बनाए ब्रेड पेस्ट्री #Recipe
By: Ankur Sat, 05 Mar 2022 08:54:32
जब भी वीकेंड आता हैं तो बच्चों को अपने पेरेंट्स से आस होती हैं कि खाने में बाजार से कुछ स्पेशल मंगाया जाएगा या बनाया जाएगा। ऐसे में बच्चों के चहरे पर मुस्कान लाने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको ब्रेड पेस्ट्री बनाने की Recipe के बारे में बताने जा रहे हैं। इस तरह आप इसे घर पर आसानी से बना सकेगी और बच्चों को खुश कर सकेंगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में...
आवश्यक सामग्री
ब्रेड स्लाइस - 4
रंगीन शूगर बॉल - 2 चम्मच
चीनी - 3 कप
व्हिप क्रीम - 1/3 कप
चेरी - 2
पानी -1/3 कप
चॉकलेट चिप्स - 25-30
बनाने की विधि
- सबसे पहले फ्रिज में ठंडे बाउल में व्हिप क्रिम को पहले धीरे से 2 मिनट और फिर तेजी से 3 मिनट के लिए फेंट लें।
- अब एक कटोरी में चीनी को अच्छे से गोल कर एक शूगर सिरप बना लें।
- फिर ब्रेड को बीच में से और किनारे में से काट लें।
- ब्रेड को एक ट्रे में रख लें और उसके ऊपर शूगर सिरप अच्छे से लगा लें और फिर क्रीम की एक मोटी लेयर लगाकर उसको अच्छे से तैयार कर लें ।
- ऐसे ही 5 अलग - अलग ब्रेड पर लेयर लगा लें।
- सबसे आखिरी लेयर पर ब्रेड पर दोनों तरफ से क्रीम लगाकर पूरी तरह से कवर कर लें।
- आपकी ब्रेड पेस्ट्री बनकर तैयार है आप इसे चॉकलेट चिप्स, वेफ्रस से सजाकर सर्व कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# झटपट बनाना चाहते हैं चटपटा स्नैक्स, ट्राई करें दही पनीर कबाब #Recipe