सोमवार को भूलकर भी ना करें ये गलतियां, शिव जी हो जाएंगे नाराज

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Apr 2022 08:32:40

सोमवार को भूलकर भी ना करें ये गलतियां,  शिव जी हो जाएंगे नाराज

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। सोमवार के दिन भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा अर्चना और व्रत करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं। भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। तो आइए जानते है कि भगवान शिव की पूजा करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

ये न करें

- सोमवार की पूजा में कभी भी काले रंग के कपड़े पहनकर ना बैठें।
- सोमवार का व्रत और पूजा करते हैं तो इस दिन किसी भी तरह का गलत या अनैतिक काम ना करें।
- सोमवार के दिन जुआ खेलने से, चोरी करने से और झूठ बोलने से बचें।
- भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग भूलकर भी ना करें।
- शिव जी को नारियल चढ़ाना शुभ होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना है।
- सोमवार के दिन शनि से संबंधित भोजन ना करें, जैसे बैंगन, कटहल, सरसो का साग, काला तिल, उड़द, तेज मसालेदार सब्जी आदि।
- सोमवार के दिन शनि से संबंधित कपड़े ना पहने, जैसे काले, नीले, जामुनी या कत्थई।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए

- सोमवार के दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में हरा, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन सकते हैं।
- इस दिन की पूजा में भोले बाबा को चावल (अक्षत) अवश्य अर्पित करें। यहां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चावल का दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए।
- सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा में यदि बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल शामिल किया जाए तो भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com