महालक्ष्मी के घर में प्रवेश से पहले मिलते हैं ये संकेत, आने वाला हैं अच्छा समय

By: Ankur Mundra Thu, 05 Aug 2021 08:25:06

महालक्ष्मी के घर में प्रवेश से पहले मिलते हैं ये संकेत, आने वाला हैं अच्छा समय

हर कोई अपने जीवन में धन की कामना करता हैं कि उसे किसी तरह की कोई आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए सभी महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हुए उनका आशीर्वाद पाने की कामना करते हैं। सभी चाहते हैं कि उनके घर में मां लक्ष्मी का वास हो और वे हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं जो बताते हैं कि महालक्ष्मी घर में प्रवेश करने वाली हैं और आपका अच्छा समय आने को हैं।

- अचानक से आपके घर में काले रंग की चिंटियां आकर वर्तुल बनाकर कुछ खाने लगे तो समझ लेना की आपके घर में महालक्ष्मीजी का आगमन होने वाला और आपको अपार धन मिलने वाला है। ऐसे में उन चिंटियों को नमस्कार करें और उन्हें शक्कर मिला आटा खिलाएं।

- यदि आपके घर में कोई चिड़िया आकर घोंसला बना लें तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। आप मान लें कि अब आपके घर में महालक्षमी का आगमन होने वाला है।

astrology tips,astrology tips in hindi,maa laxmi

- मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू आपको अपने घर के बाहर बहुत दिन से दिखाई दे रहा हो तो मान लीजिये की आपके घर पर महालक्ष्मी का आगमन होने वाला है और आपको जल्द ही अपार धन की प्राप्ति होगी।

- घर में यदि अचानक तीन छिपकलियां एक ही स्थान पर दिखाई दें तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। यह महालक्ष्मीजी के आगमन का संकेत है। यह भी कहते हैं कि यदि छिपकलियां एक दूसरे का पीछा करती हुई दिखाई दें तो यह घर की उन्नती का संकेत है। दीपावली के दिन तुलसी के पौधे में छिपकली का दिखाई देना तो अत्यंत ही शुभ माना जाता है। यह अपार धन मिलने का संकेत है।

- यदि आपकी दाहिनी हथेली में लगातार खुजली हो रही है तो यह भी धन प्राप्ति का शुभ संकेत है।

- यदि सपने में झाडू, उल्लू, घड़ा, बंसी, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली, तारा, सांप, गुलाब आदि दिखाई दे तो यह धन प्राप्ति का संकेत है।

astrology tips,astrology tips in hindi,maa laxmi

- ऐसा कहा जाता है कि सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई दें और शाम को भी सुनाई दे तो यह महालक्ष्मी के आगमन का संकेत है।

- यदि आपको घर से बाहर जाते हैं गन्ना दिखाई दो तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत है।

- यदि आप किसी काम से कहीं बाहर जा रहे हो और रास्ते में कोई कुत्ता अपने मुंह में खाने वाली कोई शाकाहारी चीज़ या रोटी लाता हुआ दिखाई देता है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको कहीं से धनलाभ होने वाला है।

- यदि आपको सुबह-सुबह घर से बाहर निकलते ही कोई झाडू लगाता दिखाई दे और ऐसा लगातार कई दिनों तक चलता रहे तो समझ लें कि आप बहुत जल्द धनवान बनने वाले हैं।

ये भी पढ़े :

# राशिनुसार करें सावन शिवरात्रि में शिव की आराधना, भोलेनाथ के आशीर्वाद से मिलेगी सुख-समृद्धि

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com