शुक्रवार के दिन करे ये 5 उपाय, जीवन में नहीं होगी कभी धन की कमी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 Apr 2022 09:15:36

शुक्रवार के दिन करे ये 5 उपाय, जीवन में नहीं होगी कभी धन की कमी

हिंदू धर्म में हर देवी-देवता को अलग-अलग दिन पूजा जाता है। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मीकी पूजा के लिए शुक्रवार का दिन माना जाता है। धन की देवी लक्ष्मी जी की इस दिन विधिवत पूजा करने से जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि जो कोई भी धन-धान्य से परिपूर्ण होना चाहता है, उसे शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की सच्चे मन से पूजा-अराधना करनी चाहिए। देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार को करने के कुछ उपाय बताए गए है जिनसे मां की कृपा बनी रहती है...

- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।

- शुक्रवार के दिन माता महालक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र अर्पित करना शुभ माना जाता है। संभव हो तो मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूडियां भी अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी अपनी कृपा भक्त पर बरसाती हैं।

- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में 5 लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाना चाहिए। इसके बाद लक्ष्मीजी को प्रणाम करते हुए प्रार्थना करें कि वह आपके घर पर सदैव विराजमान रहें। इसके बाद इन फूलों को तिजोरी या अलमारी में रख दें।

- शुक्रवार के दिन श्री लक्ष्मी नारायण पाठ करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। कहते हैं कि पाठ करने के बाद श्री लक्ष्मी नारायण भगवान को खीर का भोग लगाना चाहिए।

- शुक्रवार के एक लाल रंग का कपड़ा लें और इस कपड़े में सवा किलो चावल रखें। ध्यान रहे कि चावल का एक भी दाना टूटा नहीं होना चाहिए। चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: मंत्र की पांच माला का जाप करें फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें। कहते हैं कि ऐसा करने से धन प्राप्ति का योग बनता है।

ये भी पढ़े :

# Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की पूजा, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर

# मशरूम्स की डिक्शनरी में हैं 50 शब्द, मनुष्य की तरह करते है एक दूसरे से बातें: स्टडी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com