Navratri 2021 : नवरात्रि में इन उपायों को कर जीवन में लाए सुख-समृद्धि
By: Ankur Mundra Sat, 09 Oct 2021 08:43:15
नवरात्रि का पावन पर्व जारी हैं जहां इन नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रूपों की भक्ति कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं। सभी भक्तगण मातारानी को प्रसन्न कर जीवन की समस्याओं को दूर करने की चाहत रखते हैं। ऐसे में मातारानी के यह नौ दिन बेहद पवित्र माने जाते हैं और इन दिनों में किए गए ज्योतिषीय उपाय आपकी किस्मत को चमकाने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नवरात्रि में किए जाने वाले कुछ ऐसे ही उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो घर में सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली लेकर आएंगे।
मनोकामना होगी पूरी
नवरात्रि के दिनों में देवी मां के मंदिर या घर पर लाल पताका यानि झंड़ा चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे देवी मां मनचाहा फल देती है।
अटके काम पूरे करने के लिए
नवरात्रि के पूरे 9 दिनों तक 5 तरह के मेवे लाल चुनरी में रखकर माता को अर्पित करें। फिर इस प्रसाद को खुद खाएं। मान्यता है कि इससे लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो जाता है।
धन लाभ के लिए
नवरात्रि दौरान पीपल के पत्ते पर राम लिखें। फिर उस पर कुछ मीठा रखकर हनुमान मंदिर में अर्पित करें। इससे धन लाभ होने के योग बनते हैं।
इच्छा पूर्ति के लिए
नवरात्रि के दिनों में हनुमान जी की पूजा का भी विशेष महत्व है। इसलिए इस दौरान पान का बीड़ा बनाकर रोजाना हनुमान मंदिर में चढ़ाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको पान का बीड़ा खुद तैयार करना है। माना जाता है कि इससे जीवन के संकट दूर होकर मनचाहा फल मिलता है।
बुरी नजर से रहेगा बचाव
अगर आप नजरदोष से परेशान है तो नवरात्रि दौरान एक खास टोटका अपना सकती है। इसके लिए नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक घी के दीपक में 4 लौंग डालकर सुबह-शाम देवी मां के सामने दीया जलाएं। मान्यता है कि इससे घर-परिवार पर पड़ी बुरी नजर दूर हो जाएगी। साथ ही घर में सुख-समृद्धि व शांति का वास होगा।
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए
नवरात्रि के पावन दिनों में चांदी का स्वास्तिक, हाथी, दीपक, कलश, श्रीयंत्र, मुकुट आदि में से एक चीज खरीद लें। फिर इसे देवी मां के चरणों पर रखें। नवरात्रि के आखिर दिन इसे गुलाबी कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रखें। मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
कन्या पूजन करें
नवरात्रि के आखिर दिन मे कन्या पूजन का विशेष महत्व है। ऐसा करने से नवरात्रि व्रत व देवी मां की पूजा सफल मानी जाती है। इसलिए आप भी अंतिम नवरात्रि में घर पर 5,7,9 या 11 कन्याओं को बुलाकर कन्या पूजन करें। उन्हें हलावा, पुरी, नारियल, चने का भोग लगाएं। उन्हें सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा दें। फिर लाल कपड़ा या चुनरी भेंट करें। मान्यता है कि इसे देवी मां की असीम कृपा मिलती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान बढ़ता है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)