जीवन की समस्याओं को अंत करने के लिए करें नागकेसर के बीजों से यह उपाय

By: Ankur Mundra Fri, 30 July 2021 08:05:40

जीवन की समस्याओं को अंत करने के लिए करें नागकेसर के बीजों से यह उपाय

कई बार ऐसे हालात बनते हैं कि कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं आती हैं और हर काम में निराशा मिलती हैं। इसके चलते जीवन में नकारात्मकता का वास होने लगता हैं और कई तरह की परेशानियां उत्पन्न होती हैं। ऐसे में अपने जीवन को आसान और परेशानियों से मुक्त करने के लिए नागकेसर के बीजों की मदद ली जा सकती हैं। नागकेसर के बीजों का पूजा-पाठ में भी इस्तेमाल होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको नागकेसर के बीजों से जुड़े कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके जीवन से तनाव दूर कर खुशहाली लाने का काम करेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,nagkesar seed remedies,money problem in life

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

नए पीले रंग के कपड़े में नागकेसर, हल्‍दी, सुपारी, तांबे का टुकड़ा या सिक्‍का, चावल और एक सिक्‍का रखें। फिर इसे धूप दिखाकर पूजा करके सिद्ध कर लें। उसके बाद इसे बांधकर अपनी अलमारी या तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से आपको कुछ ही दिनों में बदलाव महसूस होगा।

घर में खुशहाली लाने के लिए

नागकेसर के बीजों को पीस कर लेप बना लें। रोजाना इसका माथे पर तिलक लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से घर के सदस्यों में मिठास आती है। ऐसे में घर का तनाव, लड़ाई-झगड़े दूर होकर खुशहाली का माहौल स्थापित होता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,nagkesar seed remedies,money problem in life

वास्तुदोष दूर करने के लिए

वास्तु अनुसार, नागकेसर की लकड़ी से हवन करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर का वास्तुदोष दूर होकर खुशहाली, सुख-समृद्धि का वास होता है।

मिलेगा मेहनत का फल

अगर आपको कड़ी मेहनत करने पर भी आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है तो आप नागकेसर से जुड़ा उपाय कर सकते हैं। इसके लिए किसी शुभ मुहूर्त में नागकेसर और पांच सिक्के लें। उनकी पूजा करके किसी साफ व नए कपड़े में लपेट लें। फिर इसे पोटली को कार्यक्षेत्र के गल्ले या तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इससे धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।‌‌‌

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

ये भी पढ़े :

# पानी के अंदर महिला ने दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल

# पंजाब : बारिश में घर की छत गिरने से मलबे में दबे दंपती, पति की मौत, पत्नी गंभीर

# स्कूटी वाले ने पेश की इंसानियत की ऐसी मिसाल, दिल को छू लेगा ये वीडियो

# अपनी शादी में पाकिस्तानी लड़की ने पहना 100 किलो का लहंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

# हिमाचल : बेटी ने पिता की अर्थी को नंगे पांव कंधा देकर पहुंचाया श्मशान, निभाया इकलौती औलाद होने का फर्ज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com