
सितंबर महीने में बुध ग्रह अपनी स्व राशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे हैं, जो एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना मानी जा रही है। बुध को बुद्धि, संचार, व्यापार और तर्कशक्ति का प्रतिनिधि ग्रह कहा जाता है। यह गोचर न केवल निर्णय क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि कुछ राशियों के लिए यह समय विशेष अवसर और तरक्की लेकर आएगा।
अभी तक बुध 18 जुलाई 2025 से कर्क राशि में वक्री अवस्था में हैं, फिर अगस्त में सिंह राशि की यात्रा करेंगे और अंततः सितंबर में कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। यद्यपि इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ के लिए यह कालखण्ड विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।
मिथुन राशि – नए सौदे, नया आत्मविश्वास
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर काफी फलदायी रहने वाला है। बुध का चौथे भाव में स्थित होना संपत्ति, वाहन और घर से जुड़ी संभावनाओं को मजबूत करेगा। व्यापार में आपके पास कई ऐसे मौके आएंगे, जिनका लाभ आप कुशलता से उठा सकेंगे। इसके अलावा निजी और पेशेवर जीवन में भी संतुलन बना रहेगा, जिससे मानसिक शांति का अनुभव होगा।
सिंह राशि – लाभ ही लाभ
सिंह राशि के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा। पुराने निवेश अब फल देने लगेंगे और अचानक से धन लाभ होने की संभावना है। शत्रुओं की संख्या घटेगी और रुके हुए व्यवसायिक अनुबंध पूरे हो सकते हैं। इस गोचर के प्रभाव से आपका व्यवसाय नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
धनु राशि – मंज़िल अब दूर नहीं
धनु राशि के जातकों के लिए सितारे अनुकूल हो रहे हैं। इस दौरान आपके निर्धारित लक्ष्य पूरे हो सकते हैं और व्यापार में अचानक धन की प्राप्ति संभव है। इसके साथ ही आप कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं। यदि आप शेयर बाजार से जुड़े हैं, तो यह समय आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो सकता है।
कन्या राशि – मेहनत का मिलेगा मीठा फल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय ऊर्जा से भरपूर रहेगा। बुध के स्वगृही होने के कारण आपको कार्यक्षेत्र में स्थिरता और सफलता मिलेगी। कोई बड़ा ऑर्डर या प्रोजेक्ट आपकी ओर आ सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। आपकी निरंतर मेहनत का परिणाम जल्द ही दिखाई देने लगेगा।
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।














