इन सपनों का दिखना बेहद अशुभ, आने वाला हैं आपका बुरा समय

By: Ankur Mon, 15 Mar 2021 09:16:33

इन सपनों का दिखना बेहद अशुभ, आने वाला हैं आपका बुरा समय

ज्योतिष की शाखा स्वप्न शास्त्र में व्यक्ति को आए सपनों और उनका आपके जीवन से जुड़े होने के बारे में बताया गया हैं। जी हां, जीवन में घटित होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का सपनों से भी गहरा नाता होता हैं। आप जो सपने में देखते हैं वह आपके आने वाले समय का परिचायक भी बनता हैं। यह इस पर निर्भर करता हैं कि आप सपने में क्या देखते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका देखना बेहद अशुभ होता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

किसी मेहमान के आगमन को देखना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आप अपने सपने में किसी अतिथि को आते हुए देखते हैं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। स्वप्न शास्त्र कहता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी अतिथि के आगमन को देखता है तो समझें उसे आने वाले समय में विपत्ति का सामना करना पड़ सकता है।

vastu tips,vastu tips in hindi,dreams meaning,inauspicious dreams ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, सपनों का महत्व, अशुभ सपने

काले सांप को देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति बीमार है और वह अपने सपने में किसी काले सांप को देखता है तो इसका मतलब यह होता है कि भविष्य में भयंकर कष्ट से गुजरना पड़ सकता है। अगर आप ऐसा सपना देखें तो आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान हो जाना चाहिए।

पहाड़ से गिरते हुए खुद को देखना

यदि आप स्वयं को सपने में किसी पहाड़ या ऊंची जगह से गिरते हुए देखते हैं तो आपके लिए यह अच्छा संकेत नहीं होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका मतलब होता है कि आने वाले समय में आपको आकस्मिक धन हानि हो सकती है। ऐसे में आपको धन से जुड़े मामले को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए।

vastu tips,vastu tips in hindi,dreams meaning,inauspicious dreams ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, सपनों का महत्व, अशुभ सपने

टूटा हुआ आइना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में टूटा हुआ आइना देखना अशुभ माना जाता हैं। ऐसा सपना देखना इस बात का संकेत है कि आपके करियर में किसी न किसी प्रकार की बाधा आने वाली है। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत सूर्य देव की उपासना करना चाहिए। नियमित रूप से आपको ॐ घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।

मृत व्यक्ति को देखना

अगर सपने में हम किसी मृत व्यक्ति को देखते हैं जो प्रेत के रूप में हमें पुकार रहा है तो इसका अर्थ होता है कि आपको भविष्य में सेहत संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। अगर आप ऐसा सपना देखते हैं तो सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए और उनसे अपने और परिवार के लिए संकटो से बचने की प्रार्थना करनी चाहिए।

टूटे हुए शीशे को देखना

सपने में किसी सड़े फल को देखना अथवा किसी फल को सड़ते हुए देखना अशुभ संकेत होता है। कहते हैं ऐसा सपना आपके करियर और संतान पर अशुभ प्रभाव डाल सकता है। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ऐसा सपना देखने के बाद आपको लक्ष्मी माता को पीले रंग का फूल या कमल का फूल अर्पित करना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# पैसों के अलावा पर्स में ना रखें ये 5 चीजें, जीवन में आएगी दरिद्रता

# वास्तु के अनुसार इस तरह लगाएं पौधे, सकारात्मकता के साथ आएगी खुशियां

# पितरों को प्रसन्न करने के लिए महत्वपूर्ण हैं फाल्गुन अमावस्या, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं

# हथेली के ये निशान दर्शाते हैं जीवन का संघर्ष, उपाय कर सुधारें अपनी स्थिति

# जा रहे हैं इंटरव्यू में किस्मत आजमाने, इन कामों से जरूर मिलेगी सफलता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com