Hanuman Jayanti 2022 Wishes: विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल...हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 Apr 2022 09:05:38

Hanuman Jayanti 2022 Wishes: विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल...हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

हनुमान जयंती आज 16 अप्रैल दिन शनिवार को है। पवनपुत्र हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन हुआ था। इस दिन बजरंगबली की पूजा करते हैं। हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ भक्त इस पावन अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2022 Wishes) की बधाई भी देते है। आप भी हनुमान जी की भक्ति से भरे ये मैसेज अपने प्रिय जनों को भेज सकते हैं...

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
Happy Hanuman jayanti 2022

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
Happy Hanuman jayanti 2022

विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको वन्दन।
Happy Hanuman Jayanti 2022

पहनें लाल लंगोटा, हाथ में है सोटा
दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश
Happy Hanuman Jayanti 2022

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजानी पुत्र पावन सूत नामा,
जय श्री राम जय हनुमान

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं।
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

चरण शरण में आये के,
धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो,
हे महावीर हनुमान।
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान
जय श्री हनुमान जय श्री राम
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं


हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़े :

# Hanuman Jayanti 2022: आखिर क्यों बजरंगबली को पसंद है सिंदूर?, पढ़े इसके पीछे की कथा

# Hanuman Jayanti 2022: आज पढ़ें हनुमान चालीसा और करें आरती, जीवन के हर कष्ट होंगे दूर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com