शास्त्रों में बताई ये बातें अपनाकर दूर करें बुरा समय, जीवन की समस्याओं का होगा अंत

By: Ankur Mundra Tue, 18 May 2021 09:01:36

शास्त्रों में बताई ये बातें अपनाकर दूर करें बुरा समय, जीवन की समस्याओं का होगा अंत

हर व्यक्ति के जीवन में अच्छा और बुरा समय दोनों आते ही हैं। अच्छे समय की चाहत सभी रखते हैं, लेकिन बुरे समय की कल्पना मात्र से ही रूह कांपने लगती हैं। बुरे समय का डटकर सामना करने वाला जरूर विजय प्राप्त करता हैं। ऐसे में आप ज्योतिष व वास्तु में बताई कुछ बातों की मदद भी ले सकते हैं जिन्हें अपनाकर अपने बुरे समय को दूर कर सकते हैं और जीवन की समस्याओं का निपटारा कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके जीवन में शुभ समय का आगमन लेकर आएगा। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

महालक्ष्मी का व्रत रखना शुभ

बेरोजगार व आर्थिक परेशानी से जूझ रहे लोग शुक्रवार को महालक्ष्मी व्रत रखें।‌ साथ ही श्री कनक धारा स्त्रोत का पाठ करें। इससे पैसों संबंधी समस्याएं दूर होकर आय के नए स्त्रोत मिलेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,positivity in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में सकारात्मकता

भगवान विष्णु की पूजा करें

गुरुवार के दिन श्रीहरि की पूजा करके विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इससे जीवन में अन्न व धन से जुड़ी परेशानियां दूर होगी।

तुलसी की पूजा से बनेंगे बिगड़े काम

रविवार का दिन छोड़ कर शेष बाकी दिनों में तुलसी मां को जल चढ़ाएं। साथ ही सुबह-शाम तुलसी के आगे देसी घी का दीपक जलाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।‌ ऐसे में परेशानियां दूर होकर सुख-समृद्धि, खुशहाली का वास होगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,positivity in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में सकारात्मकता

सूर्य देवता की पूजा

जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रोजाना सूर्य देव को जल चढ़ाएं। साथ ही भगवान सूर्य देव के दिन यानी हर रविवार आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें। ऐसा करने से बुरे दिनों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

प्रदोष व्रत देगा शुभ फल

प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। ऐसे में इस व्रत को रखने व शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करने से जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। साथ ही तरक्की के रास्ते खुलते ही।

पीपल की सेवा करना शुभ

पीपल पेड़ पर जल चढ़ाकर पूजा करें। साथ ही अश्वत्थ स्त्रोत का पाठ करें। इससे बुरा समय जल्दी ही दूर होगा। साथ ही सेहत ठीक रहेगी। ऐसे में गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से बचाव रहेगा।

ये भी पढ़े :

# जीवन को खुशियों से भरने के लिए सुबह के समय मुख्‍य द्वार पर करें ये 5 काम

# सोई हुई किस्मत को जगाने का काम करेंगे आटे के ये उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता

# आपका देखा गया हर सपना कुछ कहता हैं, जानें इनका शुभ-अशुभ महत्व

# इन उपायों की मदद से टालें अकाल मृत्‍यु का योग, लंबी होगी आपकी उम्र

# महामारी की परेशानियों का अंत करेंगे श्रीकृष्‍ण के ये मंत्र, आसानी से दूर होंगे बड़े कष्‍ट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com