सुख और समृद्धि अपने साथ लाती है मिट्टी की वस्तुएँ
By: Kratika Wed, 14 June 2017 11:12:01
माटी की
सौंधी सुगंध ना सिर्फ मन को सुवासित करती है बल्कि इसके बर्तन, खिलौने और
सामग्री अगर घर में लाकर रखी जाए तो जिंदगी भी महक सकती है। मिट्टी से बनी
चीजें सुख, सौभाग्य और समृद्धि की कारक होती हैं। मिट्टी का उपयोग हमारे
जीवन को भाग्यशाली बना सकता है
वास्तुशास्त्र के अंतर्गत मिट्टी को महत्वपूर्ण कहा गया है। मिट्टी के घड़े
से पानी पीना या घर में मिट्टी के बर्तन रखना अत्यंत लाभदायक माना गया है।
लस्सी और चाय कुल्हड़ में पीने का मजा ही कुछ और है, लेकिन मिट्टी से बने ये
गिलास मंगल ग्रह के दुष्प्रभाव से भी मुक्ति दिलवाते हैं।
हर शनिवार के दिन किसी कुल्हड़ में पानी भरकर पीपल के पेड़ के नीचे रखने से करियर में लाभ मिलेगा।
कुल्हड़
में पानी भरकर अपनी छत पर भी प्यासे पक्षियों के लिए रख सकते हैं, इससे
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश जल्द पूरी होगी।
मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति को घर में रखने से भी आपकी धन संबंधी
परेशानियां तो दूर होती ही हैं, साथ ही धन की स्थिरता भी बनी रहती है।
मिट्टी से बनी विभिन्न वस्तुओं या खिलौनों का ड्राइंग रूम में प्रयोग करने से धन की आवक बढ़ती है।
अगर किसी व्यक्ति के दांपत्य जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो उसे नियमित तौर पर तुलसी के पौधे पर मिट्टी का दीया जलाना चाहिए।