सिडनी के प्रसिद्ध बॉन्डी बीच पर हुई भयावह गोलीबारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक हमलावर पेड़ के पीछे छिपकर गोलियां चला रहा है, लेकिन इसी बीच एक निहत्था व्यक्ति अद्भुत हिम्मत दिखाता है और हमलावर से राइफल छीन लेता है।
वीडियो लगभग 15 सेकंड लंबा है, जिसमें पहले निहत्था शख्स कारों के पीछे छिपा नजर आता है। फिर वह साहस के साथ पीछे से दौड़कर हमलावर पर काबू पाता है, उसकी गर्दन पकड़ता है और राइफल अपने हाथ में कर लेता है। इस साहसिक कदम से वहां मौजूद लोगों की जान बचाई जा सकी।
सामूहिक फायरिंग में 10 मौतेंइस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक हमलावर के तौर पर पहचाना गया। न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने बताया कि दूसरा संदिग्ध हमलावर गंभीर हालत में है। कुल 11 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस ने चेताया है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों हमलावरों ने लगभग 50 राउंड गोलियां दागीं। फायरिंग के तुरंत बाद इलाके में व्यापक पुलिस अभियान शुरू किया गया। NSW पुलिस ने पहली बार भारतीय समयानुसार दोपहर 2.17 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जनता को जानकारी दी और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की।
प्रधानमंत्री अल्बनीज की प्रतिक्रियाऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना को अत्यंत चौंकाने वाला और दुखद बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर मौजूद हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी हैं। प्रधानमंत्री ने जनता से निर्देशों का पालन करने की अपील की।
बॉन्डी बीच पर यहूदी त्योहार के दौरान हमलाजानकारी के अनुसार, यह फायरिंग हनुक्का के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर समुद्र तट पर भीड़ का होना और अचानक गोलीबारी ने अफरातफरी मचा दी।
ऑस्ट्रेलियन ज्यूश एसोसिएशन का आरोपऑस्ट्रेलियन ज्यूश एसोसिएशन के CEO रॉबर्ट ग्रेगरी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अल्बनीज और संबंधित अधिकारियों ने यहूदी समुदाय की सुरक्षा में पूरी तरह विफलता दिखाई। उनके अनुसार, पहले से ही इस घटना की आशंका जताई गई थी, लेकिन इसे रोकने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
यह घटना न केवल ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने निहत्थे व्यक्ति की बहादुरी को भी पूरे देश में उजागर कर दिया है।