शख्स के घर पहुंचे अपनी कार के एकसाथ 51 चालान, मामला आपको भी कर देगा हैरान

जब भी आप कार ड्राइव करते हैं तो प्रशासन द्वारा लगाए गए कैमरों की नजर में होते हैं जिससे आपने किसी नियम की अवेहलना की हैं तो चालान आपके घर पहुंच जाता हैं। अब जरा सोचिए कि आपने कभी अवेहलना के साथ गाड़ी चलाई तो आपके घर पर चालान आया जो कि एक या दो गलतियों का हो सकता हैं। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आपके घर कार से जुड़े 51 चालान पहुंचे और वो भी एकसाथ। ऐसा ही कुछ हुआ हैं ब्रिटेन के लंदन निवासी 54 वर्षीय जॉन बैरेट के साथ जो कि पेशे से बिल्डर हैं। उन्हें 1 ही दिन में अपनी कार के 51 चालान प्राप्त हुए। जिनमें उसपर कुल 6 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया था।

व्यक्ति का चालान रेजिडेंट रोड पर कार ड्राइव करने को लेकर काटा गया हैं। हालांकि, इसको लेकर व्यक्ति ने बताया कि ये जुर्माना गलत ढंग से जारी किया गया है, क्योंकि उसके समीप अपनी टेस्ला कार का उस रूट पर चलाने का परमिट है। दरअसल, रेजिडेंट रोड पर कार चलाने की मंजूरी नहीं थी। उस रोड पर सिर्फ मनुष्यों के चलने की अनुमति दी गई है।

जॉन बैरेट जो कि पेशे से बिल्डर हैं, उन्होंने कहा कि ये सभी चालान 5 माह के चलते दर्ज किए गए, मगर इस महीने के आरम्भ में इन्हें एकसाथ ही उनके पास भेजा गया। पत्नी लीसा ने जब बैरेट को घर पर 51 चालान लेटर आने की बात बताई तो वो दंग रह गए। हर चालान का दाम 13 हजार रुपये से ज्यादा था। हालांकि, बैरेट का दावा है कि उनके पास परमिट है, जो उनकी टेस्ला कार को बिना जुर्माने के रेजिडेंट रोड पर चलाने की इजाजत देता है। उन्होंने कहा कि उनपर जो जुर्माना लगाया गया है वो गलत है। उन्होंने आगे कहा- 'यह हास्यास्पद है, कोई चेतावनी या सूचना नहीं दी गई, सीधे चालान घर भेज दिया गया। पत्र में यह भी नहीं बताया गया कि किस कैमरे ने उन्हें पकड़ा।'