Video: क्या 25 दिन पहले ही हो गई थी अजित पवार के निधन की भविष्यवाणी? ज्योतिष का वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा हलचल

बुधवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के इतिहास में गहरे शोक के रूप में दर्ज हो गया। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में निधन की खबर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गम और सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो अचानक चर्चा में आ गया है, जिसमें एक ज्योतिष 2026 के दौरान विमान हादसे की भविष्यवाणी करता नजर आ रहा है। यह वीडियो अब अजित पवार की दुर्घटना से जोड़कर देखा जा रहा है, जिससे लोगों के बीच कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं।

क्या 25 दिन पहले ही हो गई थी अजित पवार के निधन की भविष्यवाणी?

दरअसल, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स खुद को ज्योतिष बताते हुए भारत में होने वाले विमान हादसे को लेकर दावा करता दिखाई देता है। वीडियो में वह कहता है कि फरवरी-मार्च के आसपास देश में एक बड़ा प्लेन क्रैश होगा। इतना ही नहीं, वह यह भी जोड़ता है कि “मैं भविष्यवाणी कर रहा हूं, और यह सच साबित होगी। मेरा काम बताना है, अब आप चाहें तो इसे रोक लीजिए।” बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2 जनवरी के आसपास रिकॉर्ड किया गया था। अब जब अजित पवार की मौत की खबर सामने आई है, तो सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या यह भविष्यवाणी उनकी मौत से करीब 25 दिन पहले ही कर दी गई थी।

बुधवार को विमान हादसे में हुआ अजित पवार का निधन

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हुए एक दर्दनाक विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की जान चली गई। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अजित पवार के शव की पहचान उनकी कलाई में पहनी घड़ी के जरिए की गई। वही घड़ी उनकी आखिरी पहचान बन गई। इस खबर ने न केवल राजनीतिक जगत को बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स रह गए हैरान

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट astrologerankittyagiofficial से साझा किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इसे चौंकाने वाला संयोग बता रहा है, तो कोई इसे सटीक भविष्यवाणी मान रहा है। एक यूजर ने लिखा, “भविष्यवाणी सही साबित हुई।” वहीं दूसरे ने कहा, “यानी मौत से 25 दिन पहले ही सब पता चल गया था।” एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “भविष्यवक्ताओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए।”

हालांकि, यह वीडियो संयोग है या सच में भविष्यवाणी—इस पर बहस जारी है। लेकिन इतना तय है कि अजित पवार के दुखद निधन के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है और लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं।