अर्जेंटीना (Argentina) के ब्यूनस आयर्स में एक महिला चलती ट्रेन के नीचे गिरने के बाद भी जिंदा बच गई। महिला को ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कम हो जाने की वजह से चक्कर आ गया और वो प्लेटफॉर्म से चलती ट्रेन पर जा गिरी। वहां मौजूद लोगों ने बिना समय बिताए उसे तुरंत बाहर निकाला। महिला को कोई चोट नहीं आई और वो सही सलामत बाहर आ गई। हादसे के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे CCTV में कैद हो गई।
वीडियो में आप देख सकते है कि महिला प्लेटफॉर्म पर इंतजार करती दिखाई दे रही है। तभी उसे चक्कर आते हैं और वो लड़खड़ाते हुए चलती ट्रेन के नीचे जा गिरती है। हालांकि, वहां खड़े लोग तुरंत उसे बाहर निकाल लेते हैं।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने बताया कि मुझे नहीं पता कि मैं अभी तक कैसे जिंदा हूं। ऐसा लग रहा है जैसे मुझे दूसरा जीवन मिला हो। मैं अभी भी जो कुछ हुआ उसे समझने की कोशिश कर रही हूं। महिला ने बताया कि ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से चक्कर आ रहा था। उसने अपने आगे खड़े व्यक्ति से मदद मांगने की भी कोशिश की लेकिन वो कुछ बोलने से पहले ही गिर गई। इसके बाद वो बेहोश हो गई। जब लोगों ने उसे ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला तो वो एकदम सही सलामत थी।