अचानक पार्क में आ गई 186 किलो सोने से बनी 87 करोड़ की यह क्यूब! उड़े आमजन के होश

कई बार हमारे आसपास ऐसी घटनाएं घटित हो जाती हैं जो लोगों को हैरानी में डालते हुए सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला अमेरिका के न्यूयॉर्क में जिसने सभी को होश उड़ा दिए। यहां लोग तब हैरान रह गए जब 186 किलो सोने से बनी 87 करोड़ की गोल्ड क्यूब सेंट्रल पार्क में देखने को मिली। वर्तमान में सोने का दाम 1,788 डॉलर (1 लाख 33 हजार रुपये) प्रति औंस है, ऐसे में यदि इस सोने के क्यूब को बिक्री के लिए रखा जाए तो ये 11.7 मिलियन डॉलर (87 करोड़ रुपये से ज्यादा) तक में बिक सकता है। एक सिक्योरिटी टीम भी इस गोल्ड क्यूब की सुरक्षा में तैनात थी।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस सोने के क्यूब को 43 वर्षीय जर्मन आर्टिस्ट निकलास कास्टेलो (Niclas Castello) द्वारा बनाया गया, जिन्होंने इसका नाम 'Castello Cube' दिया। निकलास ने इस सोने के क्यूब को बेचने के लिए नहीं बल्कि क्रिप्टोकरेंसी 'Castello Coin' के पेश तथा प्रचार के लिए सार्वजनिक रूप से पार्क में रखा था।

गौरतलब है कि कहा जा रहा है कि 24 कैरेट सोने से बने इस क्यूब का बजन 186 किलो है। इसे कथित रूप से एक खास हस्तनिर्मित भट्ठी का इस्तेमाल करके बनाया गया। इतनी बड़ी मात्रा में सोना पिघलाने के लिए भट्ठी को 2,000 डिग्री फ़ारेनहाइट से ज्यादा तापमान तक गर्म किया गया। आर्टिस्ट निकलास कास्टेलो की टीम ने कहा कि क्यूब को स्विट्जरलैंड के Aarau में एक फाउंड्री में बनाया गया था।