बिहार विधानसभा चुनाव 2025: नई सरकार का नेतृत्व कौन करेगा? जेडीयू नेता श्याम रजक ने किया बड़ा खुलासा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने पूरे राज्य की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। इस बार एनडीए ने भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी तो कर ली है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल मुख्यमंत्री पद को लेकर उठने लगा है। चुनावी जीत के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो चुका है कि क्या एक बार फिर नीतीश कुमार ही सत्ता की कमान संभालेंगे या नेतृत्व में कोई बदलाव देखने को मिलेगा। नीतीश कुमार अब तक नौ बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। ऐसे में यह चर्चा स्वाभाविक है कि एनडीए क्या इस बार भी उन्हीं के नाम पर मुहर लगाएगा या किसी नए चेहरे पर दांव खेला जाएगा। इस बीच जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता श्याम रजक का बयान इस बहस पर लगभग विराम लगाने वाला प्रतीत होता है।

श्याम रजक का दावा—“नीतीश ही नेता थे, हैं और रहेंगे”


मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे गए प्रश्न पर श्याम रजक ने स्पष्ट और सधे शब्दों में कहा, “पूरा एनडीए एकजुट है। हम सबने नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा है। वही हमारे मुख्यमंत्री थे और आगे भी वही रहेंगे। पांडव एकजुट थे, हम भी एकजुट हैं।” उनके इस बयान ने संकेत दे दिया है कि जेडीयू की ओर से किसी भी तरह के नेतृत्व परिवर्तन का कोई विचार फिलहाल नहीं है।

विनोद तावड़े के बयान के बाद तेज हुई अटकलें


भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के एक बयान ने बुधवार को अचानक माहौल गर्म कर दिया था। उन्होंने कहा था कि एनडीए की सभी पांचों घटक पार्टियां मिलकर तय करेंगी कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि गठबंधन ने चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा है।

उनके इस बयान को कुछ राजनीतिक जानकारों ने संभावित बदलाव का संकेत माना और सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे पर कयासों का दौर शुरू हो गया। हालांकि जेडीयू और भाजपा दोनों ही दलों की ओर से नेतृत्व को लेकर किसी प्रकार के मतभेद की बात से इनकार किया जा रहा है।

नीतीश कुमार ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद

प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर लिखा— “बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्यवासियों ने भारी बहुमत देकर हम पर विश्वास जताया है। इसके लिए बिहार के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन और हार्दिक धन्यवाद।”