एक दिवसीय पुरुष विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन शुरूआत करके इस बात का संकेत दिया था कि वह फाइनल खेलने का दावा कर सकती है, लेकिन शुरूआती चार मैचों को जीतने के बाद उसकी लय बिगड़ गई और वर्तमान में वह सेमीफाइनल के लिए संघर्ष कर रही है। वैसे भी क्रिकेट के बारे में यह कहा जाता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है। इस प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी बल्लेबाजी से आकर्षित किया है। यह खिलाड़ी है रचिन रविन्द्र, जो अब तक इस विश्व कप में 523 रन का स्कोर अपने नाम कर चुके हैं। आज यह खिलाड़ी एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहा है।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़े खिलाड़ी साबित हुए रचिन रविंद्र आज एक मामले में भारत के पूर्व कप्तान व मास्टर-ब्लास्टर के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सकते हैं। आज होने वाले न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच में एक रन बनाते ही वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यह रिकॉर्ड 25 से कम उम्र में वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का है। फिलहाल, इस रिकॉर्ड पर सचिन तेंदुलकर का कब्जा है।
सचिन तेंदुलकर ने 25 वर्ष की आयु के पहले ही एक वर्ल्ड कप में 523 रन बना डाले थे। लंबे समय से उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था। रचिन रविंद्र ने पिछले मैच में इस रिकॉर्ड की बराबरी की। वह वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 523 रन जड़ चुके हैं। अब आज होने वाले मुकाबले में उन्हें सचिन को पछाड़ने के लिए महज एक रन की दरकार है।
वर्ल्ड कप 2023 में धूम मचाता रचिन रविंद्र का बल्लारचिन रविंद्र वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वह अब तक 523 रन जड़ चुके हैं। वह टॉप पर काबिज क्विंटन डिकॉक से महज 27 रन पीछे चल रहे हैं। रचिन इस टूर्नामेंट में तीन शतक भी जमा चुके हैं। वह 74.71 की बल्लेबाजी औसत और 107.39 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में वह न्यूजीलैंड के लिए तुरुप का इक्का साबित हो चुके हैं।
नाम के पीछे की कहानीऐसा कहा जाता है कि रचिन रविंद्र के माता-पिता क्रिकेट के फैन थे। वे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को बेहद पसंद करते थे। यही कारण है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम इन दो दिग्गज बल्लेबाजों के नाम को मिलाकर बनाया। वैसे, रचिन ने अपने नाम को साबित भी किया है। उनकी बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की झलक भी दिखती है।