ये सच बात है प्यार उम्र, रंग, जाति, धर्म, ये सब कुछ भी नही देखता है I ये बस हो जाता है I इसमें किसी की उम्र ज्यादा हो या कम इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है I ऐसे कई टीवी सीरियल स्टार्स है जो अपनी उम्र से बड़े व्यक्ति से शादी करते है I ऐसे कई टीवी एक्टर है जिन्होंने अपनी उम्र से बड़ी टीवी एक्ट्रेस से शादी की है I आइये जानते है इन टीवी स्टार्स के बारे मे जिन्होंने अपनी उम्र से बडी एक्ट्रेस से शादी की है