फ़िल्मी सफर से जिन्दगी के सफर पर निकले थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार का नाम यूसुफ़ ख़ान था। हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता है जो भारतीय संसद के उच्च सदन राज्य सभा के सदस्य रह चुके है। दिलीप कुमार को उनके दौर का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है। दु:खद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हे 'ट्रेजिडी किंग' भी कहा जाता था। उनकी पहली फिल्म 'ज्वार भाटा' थी, जो 1944 मे आई थी। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन इस फिल्म के बाद इन्हें फिल्मो मे काम करने अवसर मिलने शरू हो गये थे। तो आइये देखते है दिलीप कुमार की कुछ बेहतरीन फिल्म के बारे मे........
Share this article